Wuhuu! Nothing Ear (2) क्लीयर वॉयस टेक्नोलॉजी; ANC के साथ लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स से लेकर सबकुछ
Nothing Ear (2) Launched in India: नथिंग के अनुसार, कंपनी ने Ear (2) को अब तक के बेस्ट नॉयज कैंसिलेशन तक्नीक से बनाया है. वहीं इसमें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है.
Nothing Ear (2) Launched in India: नथिंग ने अपने लाइव इवेंट के दौरान आज यानी 22 मार्च को Nothing Ear (2) लॉन्च कर दिए हैं. नथिंग ईयर 2 कंपनी की पहली सेकंड-जेनरेशन डिवाइस है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Ear (1) का सक्सेसर है. इसे कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसे शानदार ट्रांसपेरेंस और दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया गया है.
Nothing Ear (2) TWS earbuds की भारत में कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें, तो Nothing Ear (2) को ग्लोबली £129 और $149 इतने और भारत में 9,999 रुपए में लॉन्च किया है. इन ईयरबड्स को ग्राहक 28 मार्च को होने जा रही पहली सेल में 12 बजे Flipkart, Myntra और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
This is Ear (2).
— Nothing (@nothing) March 22, 2023
Mighty in sound, mighty in nature.
Out now: https://t.co/skYxQ0tlgA pic.twitter.com/b6gDBgiuFv
Nothing Ear (2) पूरी तरह से वायरलैस हैं, इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं. बात करें इसकी इसके हाई-क्वालिटी साउंड की, तो उसके लिए इसमें Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिसमें LHDC 5.0 सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही, इसमें यूजर्स को हियरिंग आईडी के साथ एक पर्सनल साउंड प्रोफाइल बनाने का भी ऑप्शन मिलेगा.
Nothing Ear (2) के फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Nothing के अनुसार, कंपनी ने Ear (2) को अब तक के बेस्ट नॉयज कैंसिलेशन तक्नीक से बनाया है. ये एडेप्टिव मोड रियल टाइम में आपके आस-पास के शोर के आधार पर ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. ईयर 2 में एक कस्टम डायफ्राम के साथ 11.6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है और पॉलीयुरेथेन और ग्रेफीन मेटिरियल का रीडिजाइन किया गया कॉम्बीनेशन और भी रिच हाई फ्रिक्वेंसी और डीपर, सॉफ्टर बेस मिलता है.
Nothing Ear (2) के आकर्षक फीचर्स
Ear (2) में अट्रेक्टिव फीचर्स भी जोड़े गए हैं. ये डुअल कनेक्शन, पर्सनल साउंड प्रोफाइल और नथिंग्स मोस्ट एडवांस्ड क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन के साथ आते हैं. इसके साथ ही इसमें मिलता है डुअल कनेक्शन, जो यूजर्स को एक साथ 2 डिवाइस कनेक्ट करने का ऑप्शन देता है. (जैसे की लैपटॉप और फोन दोनों में कनेक्ट हो सकते हैं).
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 PM IST