कभी न करें Smartphone की Battery को फुल चार्ज, वजह जान आप भी कहेंगे- 'सही बात'
Never Charge Your Phone to 100%: क्या आप भी फोन को फुल चार्ज करते हैं या फिर ओवरनाइट चार्ज करते हैं तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है. वजह जानकार माथा पकड़ लेंगे आप.
Never Charge Your Phone to 100%: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना शायद ही कोई दिना बिता पाता हो. घर, ऑफिस, पर्सनल काम से लेकर हर चीज में ये काम आता है. चाहें फोटोग्राफी करनी हो या फिर वीडियो कॉलिंग, गेमिंग और बिंज वॉच करना हो. इस चक्कर में आपके फोन की बैटरी शाम तक आते-आते खर्च हो जाती है. उसे आप फिर 100% चार्ज करते होंगे या फिर ओवरनाइट. लेकिन क्या आप जानते हैं 100% चार्ज करना कितना नुकसानदायक हो सकता है? अगर नहीं...तो यहां जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
क्यों नहीं करना चाहिए फोन को फुल चार्ज?
फोन को अगर आप फुल चार्ज करेंगे, तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन की बनी होती है. लीथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है. अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
पुरी रात न चार्ज करें फोन
पूरे दिन में फोन से जुड़े आपको कई काम होते हैं, चाहें पर्सनल हो या फिर ऑफिशियल. फोन का इस्तेमाल आप दिन भर करते हैं. ऐसे में इसे चार्ज करने का वक्त रात को ही मिलता है. ध्यान रहें, रात को फोन कभी भी चार्ज न करें. रात को चार्ज करने से फोन फुल 100% चार्ज हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी खराब का खतरा रहता है. इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी-कभी पूरी रात चार्जिंग से फट सकती है.
बैड पर रखकर कभी भी न करें चार्ज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन के अक्सर लोग बैड पर रखकर चार्ज करते हैं. इससे भी खतरा हो सकता है. इसकी वजह ये है कि बैड पर फोन रखकर जब चार्ज करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है, उससे बैड पर आग लगने का खतरा आ सकता है.
फोन चार्ज करते वक्त न करें फोन का इस्तेमाल
कई लोगों की फोन को चार्जिंग के वक्त चलाने की आदत होती है. ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है. दरअसल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:11 PM IST