Netflix बढ़ाएगा सबस्क्रिप्शन रेट, क्या भारतीय ग्राहकों के लिए भी हो जाएगा महंगा?
नेटफ्लिक्स (Netflix) अमेरिका में अपने सबस्क्रिप्शन रेट में 13% से 18% की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. यह अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने 12 साल पहले वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की थी.
कंपनी का कहना है कि उसका सबसे पॉपुलर प्लान की दरें 11 डॉलर से बढ़कर 13 डॉलर हो जाएंगी. (फाइल फोटो)
कंपनी का कहना है कि उसका सबसे पॉपुलर प्लान की दरें 11 डॉलर से बढ़कर 13 डॉलर हो जाएंगी. (फाइल फोटो)
नेटफ्लिक्स (Netflix) अमेरिका में अपने सबस्क्रिप्शन रेट में 13% से 18% की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. यह अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने 12 साल पहले वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की थी. कंपनी का कहना है कि उसका सबसे पॉपुलर प्लान की दरें 11 डॉलर से बढ़कर 13 डॉलर हो जाएंगी. इसमें कंपनी दो डिवाइस पर हाई डेफिनिशन स्ट्रीमिंग सेवा उपलब्ध कराती है. हालांकि कंपनी अब भी HBO से सस्ती सेवाएं उपलब्ध करा रही है. कंपनी की योजना रेट बढ़ाकर कारोबार का विस्तार करने की है. भारत व अन्य देशों में सबस्क्रिप्शन रेट में बढ़ोतरी अभी तय नहीं है.
अमेजन, डिज्नी से है मुकाबला
नेटफ्लिक्स ने अब तक 4 बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले उसने 2017 में कीमतें बढ़ाई थीं. लेकिन इस बार बढ़ोतरी से करीब 5.8 करोड़ सबस्क्राइबर की जेब ज्यादा कटेगी. कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए भी कर रही है ताकि अमेजन, डिज्नी जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मुकाबला हो सके.
बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू
कंपनी का कहना है कि यह कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हैं लेकिन यह पहले नए ग्राहकों पर लागू होंगी जबकि मौजूदा ग्राहकों के लिए इसे 3 माह में शुरू किया जाएगा.
TRENDING NOW
सेटटॉप बॉक्स पर देख सकेंगे नेटफ्लिक्स के प्रोग्राम
नेटफ्लिक्स ने बीते साल भारत के प्रमुख केबल ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता हैथवे (Hathway) से हाथ मिलाया था, जिसके तहत हैथवे सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को नेटफ्लिक्स सेवाएं मुहैया कराने की बात थी. कंपनी कहा था कि हैथवे सेट-टॉप बॉक्स का रिमोट एक समर्पित नेटफ्लिक्स बटन के साथ आएगा जो यूजर को 1 बटन के क्लिक के साथ नेटफ्लिक्स लांच करने की सुविधा देगा. हैथवे ग्राहक अपनी नेटफ्लिक्स सदस्यता का भुगतान करने के लिए अपने हैथवे बिल का उपयोग करने में सक्षम होंगे.
03:13 PM IST