सेहत कैसी है बता देगी Samsung की ये नई अंगूठी! सिंगल चार्ज में देगी 9 दिनों का बैटरी बैकअप- जानिए साइज से लेकर सबकुछ
MWC 2024: गैलेक्सी रिंग कई हेल्थ फीचर्स से लैस है. इसे कंपनी ने 12 साइज और 3 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है. हालांकि कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डीटेल्स रिवील नहीं है. जानिए खासियत.
MWC 2024: Samsung ने बार्सीलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में अपनी गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) अनवील कर दी है. इस रिंग को कंपनी ने हाल ही में हुए Unpacked इवेंट के दौरान भी शोकेस किया था. इसी के बाद से इसकी चर्चा जोरो से शुरू हो गई. (Samsung Galaxy Ring) गैलेक्सी रिंग कई हेल्थ फीचर्स से लैस है. इसे कंपनी ने 12 साइज और 3 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है. हालांकि कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डीटेल्स रिवील नहीं है. लेकिन कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं. आइए जानते हैं इस एडवांस रिंग के बारे में सबकुछ.
रिंग में मिलेंगे हेल्थ फीचर्स
इस रिंग में आपको Vitality Score भी देखने को मिल जाएंगे. ये रिंग फिजिकल, मेंटल रेडीनेस को देखी और प्रोडक्टिविटी को चेक करेगी. इसके लिए आपको एक हेल्थ ऐप मिलेगा सैमसंग हेल्थ ऐप नाम है इसका, जहां आप पूरा डेटा चेक कर सकते हैं.
क्या है खासियत?
सैमसंग की ये गैलेक्सी रिंग यूजर्स के हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगी. साथ ही ये Respiratory रेट की भी डीटेल्स देगी. इस रिंग की मदद से यूजर्स अपनी स्लीप को मॉनिटर कर सकेंगे, जिससे कि वो देख सकते हैं कि आपने नींद अच्छे से ली या नहीं.
कब लॉन्च होगी ये रिंग?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस रिंग को कंपनी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. यानी दूसरी छमाही में यूजर्स को ये रिंग मार्केट में देखने को मिल सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है.
ये साइज और कलर ऑप्शंस मिलेंगे
Samsung की इस गैलेक्सी रिंग में 5 से 9 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है. ये US Size 5-13 नंबर में अवलेबल होगी. यानी इसके आपको 12 साइज मिल जाएंगे. इस रिंग के बड़े साइज में कंपनी ने बड़े बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है. ऐसे छोटी साइज की रिंग में बैटर बैकअप कम मिलेगा.
01:17 PM IST