ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा... फोन को मोड़कर हाथों की घड़ी बना लो, Motorola ने MWC में दुनिया को चौंकाया
MWC 2024: मोटोरोला (Motorola) ने दुनिया का पहला बेंडेबल फोन (Bendable Phone) शोकेस किया है. मोटोरोला ने इस टेक्नोलॉजी से फोन बनाने का तरीका ही बदल डाला है. जानिए कैसा है ये.
MWC 2024: बार्सीलोना (Barcelona) में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (Mobile world congress) में मोटोरोला (Motorola) ने दुनिया का पहला बेंडेबल फोन (Bendable Phone) शोकेस किया है. इस ने अविष्कार के साथ मोटोरोला ने सभी को चौंका दिया है. ये एक ऐसा फोन है जो झुकता ही नहीं है बल्कि मुड़ भी जाता है. आप इसे फोन भी बना सकते हैं और वॉच भी. आइए जानते हैं इस नए इनोवेशन के बारे में.
कैसा है मोटोरोला का बेंडेबल फोन?
मोटोरोला ने इस टेक्नोलॉजी से फोन बनाने का तरीका ही बदल डाला है. इस फोन को कंपनी ने शेप शिफ्टिंग फोन के नाम से पेश किया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की पंच होल डिस्प्ले है. थिक बेजल्स हैं, बैक साइड में फ्रैब्रिक मैटेरियल लगा हुआ है, जिससे कि फोन की ग्रिप अच्छी बन जाए.
📍📍 We’re at MWC in Barcelona, Spain 🇪🇸 and we'll be giving you the insider's view all week. Keep checking in! #MWC24 #MWC2024 pic.twitter.com/KjEyo9hbHN
— motorola (@Moto) February 26, 2024
फोन को हाथ में कैसे पहना जा सकता है?
सबसे बड़ा सवाल आता है कि फोन को हाथ में कैसे पहना जा सकता है? बता दें, इस फोन में मेटल कफ है, जिसमें चुंबक की मदद से पकड़ने में मजबूती आ पाती है, ताकि ये गिरे नहीं. हालांकि इसे घड़ी की तरह कलाई पर पहनना भले ही फैशनेबल न लगे, लेकिन ये कितना आरामदायक है और लंबे समय तक पहना जा सकता है, इस पर सवाल उठते हैं.
वॉलपेपर करें कस्टमाइज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
फोन का सबसे शानदार फीचर है Adoptive User Interface. इसकी मदद से स्क्रीन मोबाइल को टेबल पर बेंड करके रखने से अपने आप ऊपर हो जाती है और ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देने लगते हैं. यानि स्क्रीन तब 4.6 इंच की बन जाती है. इस रोलेबल फोन में MotoAO का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं.
बैटरी के मामले में कैसा है?
अगर बात करें बैटरी बैकअप की तो इसमें जो टेक्नोलॉजी जोड़ी गई हैं, उनकी वजह से ये ज्यादा बैटरी खाता है.
05:21 PM IST