मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस jio परिचालन शुरू करने के ढाई साल में ही 30 करोड़ उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर गयी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने यह महत्वपूर्ण आंकड़ा दो मार्च को हासिल किया. हालांकि जियो को इस बाबत भेजे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं मिल सका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मनाया जश्न

कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में विज्ञापनों के दौरान भी 30 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य पाने का जश्न मनाते दिख रही है. जियो परिचालन शुरू करने के बाद सबसे कम समय में दस करोड़ ग्राहक बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने महज 170 दिन में यह आंकड़ा छू लिया था.

एयरटेल ने 19 वें वर्ष में यह आंकड़ा प्राप्त किया

jio अपना कॉमर्शियल ऑप्रेशन शुरू करने के 170 दिनों में 100 मिलियन ग्राहक बनाने के साथ ही दुनिया की सबसे तेज कंज्यूमर बेस बनाने वाली कंपनी बन चुकी है. दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए भारती एयरटेल ने बताया था कि उसके 284 मिलियन ग्राहक हैं. वहीं भारती एयरटेल ने दिसंबर में अपने नेटवर्क पर 340.2 मिलियन ग्राहक होने की बात कही थी जबकि जनवरी के अंत में 340.3 मिलियन ग्राहक होने की सूचना दी गई थी. भारती एयरटेल ने अपने संचालन के 19 वें वर्ष में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार किया.

एयरटेल ने टाटा टेलीसर्विसेज से मिलाया हाथ

jio से मुकाबला करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने टाटा टेलीसर्विसेज से हाथ मिलाया है. दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलीसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी दे दी है. लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई है कि एयरटेल को 7,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देनी होगी. खबरों के अनुसार दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 9 अप्रैल को विलय को सशर्त मंजूरी प्रदान की. खबरों के अनुसार मंजूरी के बाद दूरसंचार विभाग ने एयरटेल से 7,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है.

देनी होगी बैंक गारंटी  

खबरों के अनुसार विलय को रिकॉर्ड पर लेने से पहले दोनों कंपनियों को अदालती मामलों के बारे में अपनी तरफ से वचनबद्धता देनी होगी. इस विलय को तब रिकॉर्ड पर लिया जाएगा जबकि एयरटेल एकबारगी एकमुश्त शुल्क के रूप में 6,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दे देगी और साथ ही टीटीएसएल से मिलने वाले स्पेक्ट्रम के लिए 1,200 करोड़ रुपये की और बैंक गारंटी देगी.

यहां देखं जी बिजनेस लाइव टीवी:

 

विलय से ये होगा फायदा

टाटा टेलीसर्विसेज और एयरटेल के विलय से एयरटेल के स्पेक्ट्रम पूल को मजबूती मिलेगी. उसके भंडार में 1800, 2100 और 850 मेगाहट्ज बैंड में 178.5 मेगाहट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम शामिल होगा. इस स्पैक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी नेटवर्क को व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाने में होगा.