16MP कैमरा, धांसू बैटरी के साथ अफॉर्डेबल Moto e32s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
moto e32s launch: मोटोरोला ने इंडियन मार्केट में अपना नया किफायती स्मार्टफोन moto e32s को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. कस्टमर्स के लिए इसकी सेल 6 जून से शुरू होगी.
moto e32s launch: स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन "मोटो ई32एस" (moto e32s) लॉन्च किया जो कस्टमर्स के लिए हाई रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. मोटोरोला ने इसे 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB + 32GB और 4GB + 64GB के साथ आता है. इसमें कस्टमर्स को दो कलर ऑप्शन स्लेट ग्रे और मिस्ट्री सिल्वर मिलता है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "बजट सेगमेंट में सबसे प्रीमियम, समकालीन और टिकाऊ डिजाइन देने के उद्देश्य से मोटो ई32एस (Moto e32s) प्रीमियम पीएमएमए फिनिश के साथ आता है, जो सेगमेंट की पहली आईपी52 रेटिंग के साथ एक अल्ट्रा स्लिम और टिकाऊ डिजाइन है."
कैमरा और परफॉरमेंस
मोटोरोला ने बताया कि स्मार्टफोन में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट है. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके साथ ही यह 5000mAh की दमदार बैटरी समेत और भी कई सुविधाओं के साथ आता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सेगमेंट में है दमदार
Moto e32s में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मीडियाटेक के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ LPDDR4X रैम के साथ क्लास लीडिंग सिक्योरिटी फीचर्स और परफॉर्मेंस भी शामिल हैं जो अपने सेगमेंट के लिए असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैं.
6 जून से होगी सेल
Moto e32s अपने सेगमेंट में बेस्ट कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आता है जिसमें सबसे अनुकूलित ब्रॉडबैंड और 4G कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई और 2X2 MIMO शामिल हैं.
Motorola ने बताया कि स्मार्टफोन को कस्टमर्स 6 जून से जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल, रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.