सैमसंग के फोल्डेबल फोन Samsung Fold के बाद अब मोटोरोला भी साल के अंत तक अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर देगी. कंपनी इसके लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है. कंपनी का यह फोन Motorola Razr 2019 के नाम से है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल के शुरू में ही अपनी डेडलाइन मिस कर दी थी. सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनिज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी लेनोवो की एक यूनिट मोटोरोला एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी फिर से अपने रेजर ब्रांड को खड़ा करने की तैयारी कर रही है. अगर कंपनी की तरफ से फाइल किए गए पेटेंट को देखें तो जहां सैमसंग का गैलेक्सी फोल्ड या हुआवेई का मेट एक्स फोन टैबलेट में बाहर की ओर मुड़ते हैं, वहीं इसके उलट मोटोरोला का फोल्डेबल अंदर की तरफ मुड़ सकता है. आपको याद होगा. कंपनी का पॉपुलर रेजर फ्लिप फोन अंदर की तरफ मुड़ता था.

वैसे इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि मोटोरोला का यह फोल्डेबल फोन कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी इस फोन के डिजाइन पर विशेष तौर पर काम कर रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में किसी को भी बड़ी बैटरी के बिल्ट इन होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. मोटोरोला के इस फोन से जुड़ी पुरानी मीडिया रिपोर्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 710 एसओसी, 4 और 6 जीबी रैम, 64/128जीबी स्टोरेज और 2,730 एमएच की बैटरी हो सकती है.