हाल में भारत में लॉन्च हुई मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola One Action के लिए कस्मटर को फ्लैश सेल में खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी ने अब इसकी ओपन सेल शुरू कर दी है. कस्टमर फ्लिपकार्ट पर कभी भी इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीद सकेंगे. इसमें फोन के दोनों कलर- डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट खरीदे जा सकेंगे. मोटोरोला फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का एक हिस्सा है. यानी इसे तीन सालों के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजीआर की खबर के मुताबिक, इस फोन को अगले दो साल में Android 10 और Android 11 अपडेट भी मिलेगा. मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन में 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है. 

One Action के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2520 x 1080 पिक्सल है

सैमसंग का इन हाउस Exynos 9609 प्रोसेसर लगा है

फोन के बैक में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है

फोन का मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा GoPro-style ultrawide एंगल कैमरा है और तीसरा 5 मेगापिक्सल है

सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है

इसमें बैटरी 3500 एमएएच की लगी है.