मोटोरोला (Motorola) ब्रांड ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन मोटोरोला एज प्लस (Motorola edge+) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 74,999 रुपए है. सबसे खास यह है कि इसमें 108MP का मेन रीयर कैमरा लगा है. कस्टमर को इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 19 मई से फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन स्टोर पर जाकर कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी सेल 26 मई 2020 को शुरू होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटोरोला एज प्लस का स्पेसिफिकेशंस

  • इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Endless Edge AMOLED डिस्प्ले है
  • इस फोन में Qualcomm’s SnapdragonTM 865 प्रोसेसर लगा है जो सबसे फास्ट प्रोसेसर है
  • इस 12 GB of Micron DDR5 मेमोरी है और 256 जीबी इंटरनल UFS 3.0 स्टोरेज है
  • स्मार्टफोन के रीयर में 108MP + 16MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप है. फ्रंट में 25MP कैमरा है 
  • इसमें लेटेस्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी वर्जन Wi-Fi 6 मौजूद है

(motorola) 

  • इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है, जो किसी भी 5जी फोन में सबसे बड़ी बैटरी है
  • यह हैंडसेट Android 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है
  • इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है

क्या हैं खास फीचर्स

  • यह 5जी (5G) स्मार्टफोन है
  • इसमें सबसे फास्ट प्रोसेसर लगा है
  • मोटोरोला एज प्लस में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है
  • यह वीडियो रिकॉर्डिंग 6K मोड में करता है
  • इसमें TurboPowerTM वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है
  • यह दो रंगों- Smokey Sangria और Thunder Grey में उपलब्ध है

7500 रुपए का कैशबैक ऑफर

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन पर कस्टमर्स को खास कैश बैक ऑफर भी कर रही है. इसमें कस्टमर 7500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक या डिस्काउंट पा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके लिए कस्टमर को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदना होगा. हालांक कंपनी ने यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया है. यह ऑफर ईएमआई और नॉन ईएमआई बेस्ड ट्रांजेक्शन दोनों के लिए है.