Motorola Edge 50 Ultra First Sale: वुड फिनिश, Fragrance वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका- इतनी है छूट
Motorola Edge 50 Ultra First Sale: इस स्मार्टफोन की खूब चर्चाएं हुई. इसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी अपने वूड फिनिश और फ्रेग्रेंस से. जानिए पहली सेल के दौरान कितना सस्ता मिल रहा है Edge50 Ultra.
Motorola Edge 50 Ultra First Sale: Motorola ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खूब चर्चाएं हुई. इसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी अपने वूड फिनिश और फ्रेग्रेंस की वजह से. इसके बैक पैनल में कंपनी ने वूड टेक्सटर्ड जोड़ा है साथ ही फ्रेग्रेंस ऐड की है. Edge 50 Ultra की आज पहली सेल है, जिस दौरान आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. इसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से घर ला सकते हैं. फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लाया गया है. इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है. फोन में 12GB RAM जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं कितना सस्ता खरीद सकते हैं Motorola Edge 50 Ultra.
Motorola Edge 50 Ultra First Sale in India
Motorola Edge 50 Ultra में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज है. इस फ्लैगशिप फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ सेल में स्मार्टफोन 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इसमें 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये का अर्ली बर्ड ऑफर शामिल है. फोन को Flipkart और Motorola.in से खरीदा जा सकेगा. स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है.
It’s here. Hurry up and grab the #MotorolaEdge50Ultra packed with flagship features like Real wood finish design, Moto AI Magic Canvas and Smart Connect. Launched in 12GB+512GB variant at just ₹49,999*, buy now @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail stores. pic.twitter.com/jwgUmJUVCf
— Motorola India (@motorolaindia) June 24, 2024
स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2712 x 1220, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, रिफ्रेश रेट 144Hz, पी ब्राइटनेस 2800 nits और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है. फोन 12GB RAM और 512GB इंचरनल स्टोरेज से लैस है. Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है. मोटोरोला का यह फोन Moto AI फंक्शन से लैस है.
मोटो का यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. साथ ही, फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 100W वायरलेस पावर शेयरिंग सुविधा भी मिलती है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आदि दिए गए हैं.
12:10 PM IST