Moto G42 sale starts today: मोटो जी42 (Moto G42) स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 11 जुलाई से शुरू कर दी गई है. फोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था. जबकि भारत में इसकी लॉन्चिंग पिछले हफ्ते 4 जुलाई को की गई थी. लॉन्चिंग के बाद से ही मोटो जी42 (Moto G42) स्मार्टफोन की सेल का इंतजार फोन लवर्स बेसब्री के साथ कर रहे थे. आखिरकार आज से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दोपहर 12:00 बजे यानी 11 जुलाई से Moto G42  विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप भी इस फोन को लेने का मन बना रहे हैं तो बिना देर किए ही इसे तुरंत ऑर्डर कर सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर आपको फोन खरीदने पर कई सारे फायदे दिए जा रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

 

SBI क्रेडिट कार्ड से सस्ता मिलेगा फोन

अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है, तो आप  इस फोन को उस कार्ड के जरिए ले सकते हैं. इस कार्ड पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इस डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त, Moto G42 खरीदार Zee5 की वार्षिक सदस्यता पर 549 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

जानिए फोन की खासियत

Moto G42 6.47-इंच के फूल हद+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 20W का टर्बो फास्ट चार्जर दिया जा रहा है. Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 4GB RAM और 64GB का स्टोरेज दिया जा रहा है जिसे 1TB तक एक्स्पैन्ड किया जा सकता है. ये 4G फोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का वाइड एंड डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए ये फोन आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी देता है.