144Hz डिस्प्ले, ₹25 हजार कीमत, 50MP कैमरा के साथ पेश हुआ Motorola Edge 30- जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Moto Edge 30 launched: इस फोन की खास बात ये है कि इसमें Android 13 और 14 अपडेट भी मिलेगा. कस्टमर्स इसे दो कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. ग्राहकों के लिए इसकी सेल 19 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी.
Moto Edge 30 launched: Moto का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Motorola Edge 30 देश में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, Qualcomm’s Snapdragon 778G Plus 5G प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है. इसमें 6GB RAM और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें Android 13 और 14 अपडेट भी मिलेगा. कस्टमर्स इसे दो कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 30 की भारतीय कीमत और उपलब्धता
देश में Motorola Edge 30 फोन को आप 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को Meteor Grey और Aurora Green कलर ऑप्शन में पेश किया है. (Motorola Edge 30 India price, availability) ग्राहकों के लिए इसकी सेल 19 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी.
Motorola Edge 30 की Specifications
- 6.5-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले
- 144Hz रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर
- 6GB RAM
- 50MP मेन बैक कैमरा
- 4,020mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
बता दें ये स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा. खास बात ये है कि यूजर्स को इसमें Android 13 और 14 का अपडेट भी मिलेगा. साथ ही इसमें 6.5 इंच full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए क्या हैं कैमरा ऑप्शंस?
Motorola Edge 30 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. फोन की बैटरी 4,020mAh की है, जिसके साथ 33W TurboPower चार्जिंग स्पीड मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिक्योरिटी के माध्यम से भी है खास
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- IP52 रेटिंग
- फोन 6.79mm मोटा है
- इसका वजन 155g है
कनेक्टिविटी फंक्शन
- 5जी
- एनएफसी
- ब्लूटूथ 5.2
- वाई-फाई