OnePlus 11R 5G: वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने वाला है.लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गए हैं.  वनप्लस अपने इस नए स्मार्टफोन OnePlus 11R को इस साल की दूसरी तिमाही तक लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने भारत में सिर्फ OnePlus 11 की लॉन्च की तारीख का ऐलान किया है. आइये जानते हैं इसके संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में… OnePlus 11R की संभावित कीमत OnePlus 11R के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में अनुमानित कीमत 35,000 और 40,000 होगी. वहीं 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OnePlus 11R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट होगा. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ Adreno GPU मिलेगा. इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी. ऑपेरटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS के साथ आएगा.

फोन में मिलेगा 50MP का पहला कैमरा

इस फोन में 50MP का पहला कैमरा, 12MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा. वहीं OnePlus फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा. OnePlus 11R में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 100W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.  इस फोन में IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.