सबकुछ Transparent ला रहा है Nothing, फोन-ईयरबड्स के बाद आएगी ऐसी USB-C Cable, देखें झलक
Nothing Transparent Design USB Type C Cable: इस पिक्चर में एक USB Type-C केबल दिख रही है. ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले इस USB केबल को देखकर साफ लगता है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन की Type-C केबल है.
Nothing Transparent Design USB Type C Cable: Nothing ने मार्केट में अपनी पहचान अपने शानदार Transparent design वाले गैजेट्स से बना रखी है. Nothing Phone (1) के बाद अब कंपनी फाइनली Nothing Phone (2) को लॉन्च करने जा रही है. इसे कंपनी 11 जुलाई को पेश करेगी. लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़े कई बड़े संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं. वहीं अब कंपनी के CEO Carl Pei ने ट्वीट कर एक पिक्चर शेयर की है. इस पिक्चर में एक USB Type-C केबल दिख रही है. ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले इस USB केबल को देखकर साफ लगता है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन की Type-C केबल है. आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ.
ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगा Nothing का नया USB Type-C केबल
Nothing CEO Carl Pei ने अपने इसे USB Type-C केबल के डिजाइन को रिवील करने से पहले एक और ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा,'देखिए हमारा नया USB Type-C cable कितना अच्छा है.' (Man our new USB Type-C cable is nice). बता दें, कार्ल पाई की तरफ से शेयर की गई पिक्चर में ट्रांसपेरेंट लुक के साथ-साथ इस पर 'Nothing' की ब्रांडिंग भी दी गई है. हालांकि ओवरऑल केबल व्हाइट कलर की है, जो Nothing Phone (1) के साथ आने वाले केबल के समान है.
इन दिन लॉन्च होगा Nothing Phone (2)
नथिंग फोन 2 की मार्केट में 11 जुलाई की रात 8:30 बजे एंट्री होगी. इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 6.7 इंच की Full HD+ Amoled डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा, नथिंग का ये फोन 4700mAh बैटरी से लैस होगा. कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nothing Phone (1) में 4,500mAh की बैटरी दी थी. नया फोन बीते मॉडल की तुलना में 200mAh ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आएगा.
कितनी हो सकती है Nothing Phone (2) की कीमत
Nothing Phone (2) की संभावित कीमत 45,000 से 50,000 के बीच हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है.