Samsung को टक्कर देने के लिए Motorola ने इंडियन मार्केट में अपना दमदार Flip Phone लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का नाम Motorola Razr 40 है, जिसमें Motorola Raze 40 और Motorola Raze 40 Ultra शामिल है. ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है. दोनों ही फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. अल्ट्रा मॉडल में 6.9 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा इसमें 3.6 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.

Motorola Razr 40 Specifications

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Motorola Razr 40 में 6.9 इंच का ओएलईडी एलटीपीओ डिस्प्ले है. यह एक स्ट्रिप्ड-डाउन 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 10-बिट कलर पैनल प्रदान करता है. Razr 40 पैनल पर 1.5 इंच की छोटी स्क्रीन के साथ आता है. यह कैमरा सेंसर के बगल में सबसे ऊपर स्थित है. यह Samsung Galaxy Z Flip4 के समान है.

Motorola Razr 40 Camera

Motorola Razr 40 के डुअल कैमरा सेटअप में 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर है. 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है. डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है और इसमें स्नैपड्रैगन साउंड के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस भी है.

Motorola Razr 40 Battery

Motorola Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक पैक करता है. फोल्डेबल फोन 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 4,200mAh की बैटरी यूनिट द्वारा समर्थित है. कनेक्टिविटी में USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, डुअल 4G VoLTE, MIMO और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं. एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डिवाइस IP52-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है.

Motorola Razr 40 Series Price

Motorola Razr 40 बेस 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए RMB 3,999 (करीब 47 हजार रुपए) से शुरू होता है. 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः RMB 4,299 (49,736 रुपए) और RMB 4,699 (54,348 रुपए) है.

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Motorola Razr 40 Ultra फोन में 6.9 इंच वाला प्राइमरी FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है. इस डिस्प्ले में 2640×1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है. इसके अलावा, फोन में 3.5 इंच का कवर OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. इसका रेजलूशन 1056×1066 पिक्सल है. प्राइमरी डिस्प्ले में 1400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है, जबकि कवर डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है.

Motorola Razr 40 Ultra Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, 13MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरे में भी OIS का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 3,800mAh वाली बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

Motorola Razr 40 Ultra pricing

बता दें, कंपनी ने Motorola Razr 40 Ultra फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. फोन की कीमत 5699 yuan (लगभग 66,080 रुपए) से शुरू होती है. यह दाम फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन का एक 12GB + 512GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 6499 yuan (लगभग 75,300 रुपए) है. इस फोन में Infinite Black, Glacier Blue और Viva Magenta कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर Motorola Razr 40 की कीमत 3,999 yuan (लगभग 46,367 रुपये) से शुरू होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें