Meta compliance report: सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने मंगलवार को कहा कि जनवरी में भारत में 13 उल्लंघन कैटेगरी में फेसबुक पर 11.6 मिलियन से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की गई है. इसमें बुलिंग और उत्पीड़न, बच्चों को खतरे में डालना, खतरनाक संगठन और व्यक्ति और यौन गतिविधि शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा ने आईटी नियमों के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि अन्य क्षेत्रों में जहां कंटेंट पर कार्रवाई की गई थी, उनमें हेट स्पीच, सुसाइड और सेल्फ इंजरी, स्पैम और हिंसकर ग्राफिक कंटेंट शामिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

11.6 मिलियन कंटेंट पर हुई कार्रवाई

मेटा ने बताया कि Facebook ने 1 से 31 जनवरी के बीच कई कैटेगरी में 11.6 मिलियन से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की गई, जबकि इंस्टाग्राम ने इसी अवधि के दौरान 12 कैटेगरी में लगभग 3.2 मिलियन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पिछले साल मई में लागू हुए आईटी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म (पांच मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ) को हर महीने अपनी आवधिक अनुपालन रिपोर्ट (periodic compliance reports) प्रकाशित करनी होती है. इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की डीटेल्स भी देना होता है. इसमें स्वचालित उपकरणों का उपयोग करके सक्रिय निगरानी के माध्यम से हटाई गई या अक्षम की गई सामग्री का विवरण भी शामिल है.

इन मामलों में हुई कार्रवाई

मेटा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी के दौरान फेसबुक द्वारा 11.6 मिलियन से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की गई है, जिसमें स्पैम (6.5 मिलियन), हिसंक और ग्राफिक कंटेंट (1.8 मिलियन), सेक्सुअल एक्टिविटी (1.4 मिलियन) और हेट स्पीच से जुड़े (28,600) मामले शामिल थी.

अन्य कैटेगरी में, बुलिंग और उत्पीड़न (2,33,600), सुसाइड (2,56,500), आतंकवाद (3,02,900) आदि के कंटेंट पर कार्रवाई की गई है.

जनवरी में फेसबुक के मामले में, भारतीय शिकायत तंत्र (Indian grievance mechanism) के माध्यम से 911 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, रिपोर्ट में कहा गया है, "हमने इन 911 रिपोर्टों में से 100 प्रतिशत का जवाब दिया."