Apple WWDC 2023: Vision Pro से लेकर watchOS, MacOS अपडेट तक, एप्पल ने बहुत कुछ किया पेश- जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Apple WWDC 2023: कंपनी ने इस इवेंट iOS 17, iPad OS, Mac OS अपडेट से लेकर M2 Ultra, Macbook Air से पर्दा उठा दिया है. जानिए इवेंट से जुड़ा पल-पल अपडेट.
live Updates
Apple WWDC 2023: एप्पल ने इस इवेंट में iOS 17, iPadOS, MacOS अपडेट से लेकर MacBook Air और M2 Ultra से पर्दा उठा दिया है. साथ ही iOS 17 में कई बड़े अपडेट्स को जोड़ा है. जानिए फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, सबकुछ.
Apple WWDC 2023 खत्म हुआ इवेंट
WWDC 2023 का कीनोट खत्म हो गया है. आज कंपनी ने अपने सभी डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पेश किया है और साथ ही Vison Pro लॉन्च किया गया जो कंपनी के लिए गेम चेंजिंग साबित हो सकता है.
इस दिन से मार्केट में मिलने लगेगा Apple Vison Pro
Apple Vison Pro की कीमत 3,499 USD है. अगले साल से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इंडिया में इसके लॉन्च की उम्मीद कम है.
VisionOS पर रन करेगा Vision Pro
Vision Pro will run on visionOS #WWDC23 pic.twitter.com/bY1beuOsUO
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
एक्सटर्नल और 2 घंटे की बैटरी बैकअप से है लैस
The Vision Pro features an external battery pack and two hours of battery life #WWDC23 pic.twitter.com/6RT1Ux3OSH
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
M2 और R1 पर रन करेगा Vision Pro
The Vision Pro runs on two chips: M2 and R1 #WWDC23 pic.twitter.com/b05qi6OF6x
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple Vision Pro क्या लिखेगा नई कहानी?
ऐपल के प्रोडक्ट्स अपने आप में खास होते हैं और इंडस्ट्री को एक नई दिशा देते हैं. बात चाहें iPhone की हो या फिर Apple Watch की. दोनों ही प्रोडक्ट्स ने पूरी इंडस्ट्री को नई दिशा दी है. अब कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Apple Vision Pro लॉन्च किया है, जो AR-VR हेडसेट है. इसमें यूजर्स को तमाम स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे.
इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं. इसे यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों से यूज कर सकेंगे. सवाल है कि क्या ऐपल का ये डिवाइस दूसरे प्रोडक्ट्स के तरह एक हिट साबित होगा?
Apple Vision Pro लॉन्च
Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro होगा. इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया गया है. टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है.
Apple Vision Pro हुआ अनाउंस
This is watchOS 10 #WWDC23 pic.twitter.com/EygkFOHq1x
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple Vision Pro में दिया गया है जेस्चर कंट्रोल
इस हेडसेटके जरिए आप वर्चुअल स्क्रीन देख सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो सामने बैठे शख्स को भी आराम से देख सकते हैं. इमर्सिव एक्स्पीरिएंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं. आस पास अगर कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि डिजिटल और फिजिकल वर्ल्ड में शानदार तरीके से ये काम कर सकता है.
watchOS 10 अपडेट
watchOS 10 introduces new watch faces and redesigned apps #WWDC23 pic.twitter.com/6TPythE1wS
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple introduces watchOS 10 #WWDC23 pic.twitter.com/6k1uFr7lZf
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple introduces watchOS 10 #WWDC23 pic.twitter.com/6k1uFr7lZf
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
एअरपॉड में एडॉप्टिव ऑडियो
AirPods और HomePad के अपडेट
New AirPods and HomePod updates #WWDC23 pic.twitter.com/vbbBeS6itG
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple WWDC 2023 Live: एप्पल ऐप स्टोर पर मिलेंगे ये दमदार गेम्स