देश में मोबाइल सेवाओं का नरेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है. वहीं पिछले कुछ समय में देश के विभिन्न शहरों में 4जी नेटवर्क की पैठ तेजी से बढ़ी है. कोलकाता पिछले कुछ समय में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में सबसे शीर्ष शहर के रूप में उभरा है, जिसकी 4जी की उपलब्धता का स्कोर 90 फीसदी से अधिक है. लंदन की वायरलेस कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिगनल की ओर से दी गई जानकारी में ये तथ्य सामने आए हैं . कोलकाता देश के 22 दूरसंचार सर्किल की सूची में सबसे शीर्ष पर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 सर्किलों में 4जी की पहुंच 80 फीसदी से अधिक

देश में मोबाइल नेटवर्क के अन्य 21 सर्किलों में 4जी (एलटीई) की पहुंच 80 फीसदी से अधिक है, जिसमें शीर्ष सर्किलों में पंजाब में 89.8 फीसदी, बिहार में 89.2 फीसदी, मध्य प्रदेश में 89.1 फीसदी और ओडिशा में 89 फीसदी है. ओपन सिग्नल के नवीनतम 4जी उपलब्धता मैट्रिक्स के मुताबिक, ये नतीजे देश में 4जी उपलब्धता में उत्कृष्ट वृद्धि को दर्शाते हैं, क्योंकि यहां साल 2012 से ही 4जी की शुरुआत हुई है.

कंपनी ने जारी किया बयान

लंदन की कंपनी ओपन सिग्नल ने एक बयान में कहा, "हमने इस साल मई से तीन महीनों तक भारत के 22 दूरसंचार क्षेत्रों में 4जी उपलब्धता के अपने आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि कोलकाता 90.7 फीसदी के प्रभावशाली स्कोर के साथ सबसे आगे है." वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में 04 जी मोबाइल नेटवर्क में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है.