Keyboard Clicking Fraud:  स्मार्टफोन हमारी लाइफ का सबसे इम्पॉर्टेंट हिस्सा बन चुका है. शायद ही आप इसके बिना 10 मिनट रह पाते हों. (Hackers attack on Smartphones) क्योंकि इसमें आपकी पर्सनल डीटेल्स से लेकर बैंक डीटेल्स भी शामिल होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जितना सुविधाजनक है, उतना ही ये खतरनाक भी है. (Smartphone keywords) दरअसल दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi, Oppo, Vivo, को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें Keyboard के स्ट्रोक से फोन में शामिल बैंकिंग डीटेल्स और सोशल मीडिया पासवर्ड चुराने का मामला सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

कैसे कर रहा है हैकर अटैक, इन पांच प्वाइंट्स पर दें ध्यान

  1. स्मार्टफोन से बैंकिंग पेमेंट, सोशल मीडिया ऐप में लॉग इन से लेकर पासवर्ड एंटर करना है बड़ा खतरा. 
  2. नए तरह के Keyboard भी हैं बड़ा खतरा, जिसमें पताया लगाया जा सकता है आरका लॉग इन आईडी और पासवर्ड.
  3. सिटिजिन लैब की रिपोर्ट के अनुसार, कई ऐसे कीबोर्ड ऐप्स की पहचान की गई है, जिसमें सिक्योरिटी रिस्ट मौजूद हैं. 
  4. ये सभी ऐप्स कीस्ट्रोक्स को कर रहे हैं लीक, जिनका इस्तेमाल Xiaomi, Oppo, Vivo जैसे स्मार्टफोन्स में हो रहा है. 
  5. ऐसे कीबोर्ड ऐप्स का यूज चीन में किया जाता है, जो कीबोर्ड स्ट्रोक को सर्वर में स्टोर करता है.

कौन-कौन से Keyboard ऐप्स से है खतरा?

  • Xiaomi फोन के Baidu, iFlytek और Sogou की-बोर्ड
  • Vivo, Oppo के सोगौ IMI की-बोर्ड
  • Honor के Baidu IME की-बोर्ड

कैसे करें बचाव? (how to protect yourself from fraud)

  1. अगर आप अपने फोन को हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमेशा उसे अप टू डेट करके रखें. 
  2. उन Keyboard Apps का यूज करें, जो कि स्ट्रोक डेटा को डिवाइस पर रखते हैं. 
  3. अपनी पर्सनल डीटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें.
  4. फोन में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखें, ध्यान रहे वो कॉमन न हो (12345678, 12345, 0000)
  5. किसी भी अन्य लिंक पर क्लिक न करें. 
  6. कंपनी की तरफ से सुझाए गए ऐप्स को ही डाउनलोड करें.