Keywords Shortcuts: लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये कमाल के शॉर्टकट्स, बचाएंगे आपका समय
Keywords Shortcuts:आजकल के समय में लैपटॉप का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है. कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो इसके लिए शॉर्टकट्स का उपयोग करें.
Keywords Shortcuts: लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये कमाल के शॉर्टकट्स, बचाएंगे आपका समय
Keywords Shortcuts: लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये कमाल के शॉर्टकट्स, बचाएंगे आपका समय
Keywords Shortcuts: आजकल के समय में लैपटॉप का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है. कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो इसके लिए शॉर्टकट्स का उपयोग करें. आज हम आपको कंप्यूटर के कुछ ऐसे शॉर्टकट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में..
1. Window + D- इस शॉर्टकट का इस्तेमाल काफी उपयोगी है. Window + D शॉर्टकट से आप आसानी से सभी विंडोज को एक साथ बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक-एक करके विंडोड बंद करने की जरुरत नहीं है. इसके लिए आपको Window + D दोनों keys को एक साथ प्रेस करना होता है. बता दें कि शॉर्टकट Window + D के स्थान पर Window + M का भी यूज किया जा सकता है.
2. Window + alt + R- इस शॉर्टकट्स की सहायता से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन (Screen) रिकॉर्ड (Record) कर सकते हैं. इसके लिए आपको Window + alt + R तीनों keys को एक साथ दबाना होगा, इसके बाद बाद लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording) शुरू हो जाएगी.
3. Ctrl key + Shift key + T letter key- यह शॉर्टकट इंटरनेट ब्राउज़र के लिए है. अगर आपने गलती से एक टैब बंद कर दिया है तो history में जाने की परेशानी के बिना इसे फिर से खोलने के लिए इन तीन बटनों को एक साथ दबाएं. इन तीनों keys को आपको एक साथ प्रेस करना होता है. यह शॉर्टकट गूगल क्रोम (Google Chrome) के लिए काफी उपयोगी शॉर्टकट है.
4. Window + L- यह शॉर्टकट keys Security Purpose) से काफी उपयोगी है. Window + L दोनों keys को एक साथ प्रेस करके सिस्टम को लॉक किया जा सकता है. इस तरह लॉक किया गया कंप्यूटर या लैपटॉप फिर से आपके पासवर्ड से ही ओपन होगा. इस शॉर्टकट का सबसे ज्यादा बेनिफिट और उसे ऑफिस में काम करते वक्त होता है. जब आपको कहीं जाना होता है तो आप जल्दी से Window + L शॉर्टकट प्रेस करके सिस्टम को तुरंत लॉक कर सकते हैं.
5. Ctrl+Y- कंप्यूटर पर काम करते समय यदि गलती से कुछ डिलीट हो गया है तो आप Ctrl+Y की मदद से redo कर सकते हैं.
6. Window+L- इस keys की मदद से आप अपने कंप्यूटर को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Window+L का उपयोग करना होगा.
7. Ctrl+F- अगर आप वेब पेज पर किसी स्पेसिफिक वर्ड को सर्च करना चाहते हैं तो स्क्रॉल करने के बजाय Ctrl+F का उपयोग करें. इसके बाद एक पीले रंग का बॉक्स ओपन होगा, वहां उस वर्ड को लिखकर सर्च कर सकते हैं.
8. Shift+Insert- आपको पता होगा कि किसी टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V का उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Shift+Insert का इस्तेमाल कर किसी भी टेक्स्ट को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं.
9. Esc Key- अगर आप गलती से किसी ऐसे पेज पर पहुंच गए हैं जहां बैक बटन मौजूद नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप Esc Key का उपयोग कर उस पेज को बंद कर सकते हैं.
10. Alt+F4- कंप्यूटर में ओपन किए गए प्रोग्राम को बंद करने के लिए Alt+F4 शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है.
11. Ctrl+End- वेबपेज के अंत में जाने के लिए स्क्रॉल में समय बर्बाद न करें, बल्कि Ctrl+End शॉर्टकट कीज की मदद से सीधे वेबपेज के अंत में पहुंच सकते हैं.
12. Window + D- कंप्यूटर पर सीधे डेस्कटॉप पर जाने के लिए आपको लंबा प्रोसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए केवल Window + D का उपयोग करें.
13. Ctrl+S- कंप्यूटर पर किसी फाइल को सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए पेज पर मौजूद होम पर क्लिक करने के बाद एक प्रोसेस पूरा करना होगा. लेकिन Ctrl+S का उपयोग कर सीधे सेव का विकल्प ओपन हो जाएगा.
14. Windows key + R letter key- अगर आप इन दोनों बटनों को एक साथ दबाते हैं, तो यह आपको सीधे Run dialogue बॉक्स में ले जाएगी जहां आप एक एप्लीकेशन चला सकते हैं.
क्या होता है इन 12 फंक्शन Keys का काम?
F1: कम्प्यूटर को ऑन करते समय यदि आप F1 को दबाते हैं तो आप सीधे कंप्यूटर सेटअप में पहुंच जाएंगे.
F2: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने या उसका नाम बदलने के लिए F2 का इस्तेमाल किया जाता है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F2 की को दबाने पर पर आप उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू भी देख सकते हैं.
F3: Windows में F3 Key का इस्तेमाल करके सर्च बॉक्स खोला जाता है. इसको दबाने के बाद आप किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं. वहीं, MS-DOS में F3 को दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है.
F4: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F4 दबाने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है. यानी आपने जो शब्द पहले टाइप किया है, वही एक बार फिर से टाइप हो जाएगा, या फिर ऐसा कोई भी काम रिपीट हो जाएगा.
F5: वैसे तो F5 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल रीफ्रेश करने के लिए होता है.
F6: कीबोर्ड की इस Key को दबाने से विंडोज में खुले Folders के कंटेंट दिखने लगते हैं. इसके अलावा F6 को MS Word में खुले कई सारे डॉक्यूमेंट को एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 दबाकर किया जाता है.
F7: MS Word में यदि F7 को दबाते हैं तो इसके बाद आप कुछ भी टाइप करेंगे, उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी.
F8: MS Word में टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल किया जाता है.
F9: Microsoft Outlook में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए F9 का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, कई नए सिस्टम में इस Key की मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
F10: यदि आप किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस Key को दबाते हैं तो मेन्यू खुल जाता है. इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक की तरह काम करता है.
F11: इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन करके देखने के लिए F11 का इस्तेमाल किया जाता है.
F12: MS Word में इस F12 key press करने से Savas का ऑप्शन खुल जाता है. Shift के साथ F12 दबाने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST