रिलायंस जियो का जबरदस्त ऑफर, इतने के रिचार्ज पर यहां मिलेगा 100% कैशबैक
'जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' के कूपन को 15 मार्च, 2019 तक भुना सकते हैं. यह कूपन वर्तमान एजियो ऑफर्स के ऊपर भी भुनाया जा सकता है.
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को 28 दिसंबर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 के बीच 399 रुपये के रिचार्ज पर ई-कॉमर्स पोर्टल AJIO के कूपन के रूप में 100 फीसदी कैशबैक देने के ऑफर की घोषणा की है. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि जियो ने रिलायंस रिटेल के फैशन पोर्टल एजियो की भागीदारी में 'जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' लॉन्च किया है और ग्राहक कूपन को 15 मार्च, 2019 तक भुना सकते हैं.
वर्तमान एजियो ऑफर्स पर ले सकेंगे फायदा
बयान में आगे कहा गया है, "यह कूपन वर्तमान एजियो ऑफर्स के ऊपर भी भुनाया जा सकता है." बयान में कहा गया है, "399 रुपये के एजियो कूपन को माईजियो (एप) के माईकूपन खंड में क्रेडिट किया जाएगा. इस कूपन को एजियो ऐप और वेबसाइट पर न्यूनतम कार्ट मूल्य 1,000 रुपये के साथ भुनाया जा सकता है."
ऐसे ले सकते हैं ऑफर का लाभ
अगर आप जियो यूजर हैं तो, आपको सबसे पहले My Jio ऐप में जाकर अपने नंबर पर 399 रुपए का रिचार्ज करना होगा. इसके बाद आपको 399 रुपए का डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा. आप इस कूपन को My Jio एप के My Coupon सेक्शन में देख सकते हैं. जब आप AJIO पर शॉपिंग करेंगे तो, उस समय इस कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि AJIO रिलायंस की ही फैशन रिटेल वेबसाइट है. यह साल 2016 में लॉन्च की गई थी.
बादशाह से मिलने का दिया ऑफर
रिलायंस जियो साल 2018 के जाते-जाते हाल में अपने यूजर्स को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से मिलने का मौका दे रहा है. इस ऑफर के तहत अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आप बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिल सकते हैं. इसके तहत यूजर को सबसे पहले My Jio App डाउनलोड करने को कहा गया. इसके बाद ऐप में एक कॉन्टेस्ट में भाग लेना होता है. इनमें से भाग्यशाली विजेता को शाहरुख खान से मिलने का मौका दिया जा रहा. कॉन्टेस्ट पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा, जिसमें कॉन्टेस्ट के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें पूरी डिटेल है कि शाहरुख खान से मिलने के लिए आपको क्या करना होगा.
(इनपुट एजेंसी से)