क्या आपने देखा देश का सबसे सस्ता 5G फोन? Itel लाया P55, मिलेगी 2 साल की वारंटी- जानिए खासियत
Itel launched Affordable Smartphone in India: आइटेल ने इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये P55 5G है, जिसकी कीमत 10,000 से अंदर है. जानें क्या है खास.
Itel launched Affordable Smartphone in India: Itel ने इंडियन मार्केट में देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम P55 5G फोन है, जो कि 10 हजार से भी कम है. इसके साथ कंपनी ने Itel S23+ भी लॉन्च किया है. P55 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले हैं, Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर है. ये 8GB RAM, 128GB स्टोरेज से लैस है. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इसमें खास.
Itel P55 5G Display
P55 में 5.6 इंच की HD+ डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600* 720 है.
Itel P55 5G Processor
इसमें Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
Itel P55 5G Storage
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें 8GB RAM+ 64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 9,699 रुपए है. वहीं 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज की कीमत है 9,999 रुपए.
Itel P55 5G Camera और color options
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. आईटेल पी55 पावर 5जी दो कलर्स गैलेक्सी ब्लू और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है.
Itel P55 5G Battery
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Itel P55 5G Availability
ये फोन 4 अक्टूबर से अमेजन पर 9,999 रुपए में उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.
Itel India के CEO अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ''Itel इंडिया में डिजिटल रिवॉल्यूशन को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहा है और कस्टमर्स को 2G से 4G में ट्रांजिशन फैसिलिटी दे रहा है. जैसा कि इंडिया 2024 तक लगभग 150 मिलियन 5G यूजर्स का स्वागत करने के लिए तैयार है, एक बड़ी डिजिटल क्रांति को हरी झंडी दिखाते हुए हम 5G टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ हैं, जिससे इसे भारत में जनता के लिए एक्सेसेबल और अफॉर्डेबल बनाया जा सके.''
उन्होंने कहा, "Itel P55 पावर 5G NRCA टेक्नोलॉजी के साथ 5G कनेक्टिविटी की पेशकश कर 10,000 सेगमेंट के तहत टेक्नोलॉजी की ताकत को फिर से दिखाया गया है, जो पॉवरफुल मीडियाटेक D6080 चिपसेट के साथ मिलकर स्विफ्ट कनेक्टिविटी और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस का एक आदर्श तालमेल बनाता है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:56 PM IST