iQOO Neo 9 Pro की Pre-Booking डेट हुई कन्फर्म, फीचर्स और ऑफर्स ऐसे की खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
iQOO Neo 9 Pro Pre booking date confirmed: iQOO ने अपकमिंग और मचअवेटेड स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro की प्री-बुकिंग डेट अनाउंस कर दी है. इसकी प्री-बुकिंग कर कस्टमर्स कई धांसू ऑफर्स पा सकते हैं.
iQOO Neo 9 Pro Pre booking date confirmed: iQOO अपना मचअवेटेड iQOO Neo 9 Pro मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. इसे इंडियन मार्केट में 22 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग डेट अनाउंस कर दी है. iQOO Neo 9 Pro को यूजर्स 22 फरवरी के लॉन्च से पहले ही मल्टीपल ऑफर्स के साथ 8 फरवरी की दोपहर 12 बजे से बुक कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस, क्रॉफ्ट्समैनशिप के साथ आता है. ये अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन होगा.
iQOO Neo 9 Pro के प्री-बुकिंग बेनेफिट्स
कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और iQOO.com से बुक करके कई ऑफर्स पा सकते हैं.
- iQOO Neo 9 Pro पर ₹1,000 तक की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं.
- 2 साल की वारंटी के साथ 12 महीने की एक्सटेंडिड वारंटी भी मिलेगी.
- लॉन्च के समय कस्टमर्स को Exclusive ऑफर्स मिलेंगे, जो फरवरी 22 को अनाउंस होंगे.
Say goodbye to blurry shots!🌟 iQOO Neo 9 Pro features a Flagship 50MP Sony IMX 920 Camera*, ensuring your photos are a masterpiece of details📸💫
— iQOO India (@IqooInd) February 4, 2024
*Sensor used in #iQOONeo9Pro is same as #vivoX100
Powering on 22nd Feb @amazonIN and https://t.co/7tsZtgDjuv pic.twitter.com/ZIqxCaShBw
iQOO Neo 9 Pro की Pre-booking
इस स्मार्टफोन की Pre-booking 8 फरवरी, 2024 की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कस्टमर्स इसे Amazon.in और iQOO.com से खरीद सकते हैं. बता दें, प्री-बुकिंग स्टॉक लिमिटेड है, जो शुरुआती ग्राहक होंगे उन्हें ही ये स्मार्टफोन्स मिल पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा आपने जो प्री-बुकिंग के लिए 1,000 रुपये अमाउंट दी है वो आपके डिवाइस खरीदने पर पेमेंट में ही Adjust हो जाएगी.
iQOO Neo 9 Pro के फीचर्स
iQOO Neo 9 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसका AnTuTu बेंटमार्च स्कोर 1.7 मिलियन के ऊपर है. ये स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरिएंट 8+256GB और 12+256GB में अवलेबल है.
इस स्मार्टफोन में गेमर्स के लिए बहुतकुछ खास है. गेमिंग के लिए iQOO के इस स्मार्टफोन में iQOO का Supercomputing chip Q1 है, जो 144fps गेमिंग एक्सपीरियंस, 900-Pixel super रेजोल्यूशन, स्मूथ और इमरसिव सेशन देचा है.
Witness the night in a new light with #iQOONeo9Pro's Super Night Mode🌠📷 Featuring a Flagship 50MP Sony IMX 920 Camera*, that lets you capture the beautiful city lights even in low light.
— iQOO India (@IqooInd) February 5, 2024
*Sensor used in #iQOONeo9Pro is same as #vivoX100#iQOO #PowerToWin #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/7AB45ZDLvV
iQOO Neo 9 Pro में डुअल-टोन लेदर डिजाइन है. इसके अलावा, ये स्मार्टफोन 50MP Sony IMX920 Squircle camera module के साथ आता है.
12:04 PM IST