iPhone Sale: इस बार iPhones पर हो रही डिस्काउंट की बारिश, 44,000 का आईफोन 30,000 के अंदर; देखें डील्स
अगर आप इधर Apple iPhone लेने की तैयारी में हैं, तो आपको इससे अच्छा मौका पता नहीं कब मिले. iPhones पर इस बार दमदार डील्स मिल रही हैं. कई वेरिएंट में कस्टमर्स को 14,000 से 15,000 तक की छूट मिल रही है.
फेस्टिव सेल की शुरुआत हो गई है. कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी वेबसाइट पर अपना सेल लॉन्च कर चुकी हैं या करने वाली हैं. अगर आप इधर Apple iPhone लेने की तैयारी में हैं, तो आपको इससे अच्छा मौका पता नहीं कब मिले. iPhones पर इस बार दमदार डील्स मिल रही हैं. कई वेरिएंट में कस्टमर्स को 14,000 से 15,000 तक की छूट मिल रही है. Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से लाइव हो रही है. प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल आज से लाइव हो चुकी है.
Apple iPhone 11 के 64GB वेरिएंट, जिसकी यूं तो कीमत 43,900 है लेकिन फ्लिपकार्ट के सेल में यह आपको 29,900 रुपये मात्र में मिल रहा है. यानी कि 30,000 के अंदर आप आईफोन खरीद सकते हैं. इस पर कंपनी सीधे 13,910 की छूट दे रही है. इस बार के सेल में Never Before Prices देखने को मिल रही हैं.
इसके अलावा अगर आप यह आईफोन खरीदते हैं तो आपको इसके साथ AXIS और ICICI बैंक के कार्ड्स पर एडिशनल 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही इस आईफोन पर फ्लिपकार्ट आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है.
iPhone 11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
iPhone 5G इनेबल्ड है और इसमें सभी न्यू-एज यानी आईफोन के नए मॉडल्स जैसे ही फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन में दो कैमरा हैं, दोनों में 12MP के इमेज सेंसर लगे हैं. मेन कैमरा F1.8 अपर्चर लेंस यूज़ करता है, दूसरे में F2.4 अपर्चर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस है.
iPhone 11 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. इसका फ्रेम एल्युमिनियम का है और ग्लास बॉडी है. इसका वेट 194 ग्राम है. इसके 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट्स हैं और यह ब्लैक, ग्रीन, येलो, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर में अवेलेबल है.
Amazon Sale में iPhone 12 पर है बढ़िया ऑफर
Amazon का Great Indian Festival कल से शुरू हो रहा है. आज से इसके प्राइम मेंबर्स सेल एक्सेस कर सकते हैं. इस सेल में iPhone 12 पर अच्छा ऑफर मिल सकता है. प्राइम अर्ली एक्सेस में आपको 39,999 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ आपको बैंक ऑफर, कूपन और एमेजॉन पे कैशबैक का बेनिफिट भी मिल रहा है. 2,000 रुपये तक का एमेजॉन पे रिवॉर्ड्स भी मिल रहा है.