iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? इन सेटिंग्स को कर दें ऑफ- रहेगी बैटरी चकाचक
How do I fix my iPhone battery health: अगर आपके iPhone की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है तो हम आपके लिए कुछ स्टेप्स लेकर आए हैं. इन सेटिंग्स को ऑफ करने के बाद आपके फोन की बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है.
How do I fix my iPhone battery health: आईफोन की बैटरी को लेकर लोगों को अक्सर शिकायत रहती है. कई लोगों Smartphones को 100% तक चार्ज कर लेते हैं, लेकिन बैटरी लाइफ मिड डे में धोखा दे जाती है. ऐसे में आपको बड़ी परेशान होती होगी. बता दें, iPhone की बैटरी का नाम पहले नंबर पर आता है. लेकिन Apple ऑफिशियली iPhone की Battery की क्षमता के बारे में जानकारी नहीं देता है और अब तो फोन के साथ चार्जर देना भी बंद कर दिया है, हालांकि हर नए आईफोन के साथ एप्पल बेहतर बैटरी लाइफ का दावा करता है, लेकिन कई यूजर्स को बैटरी ड्रेनेज की प्रॉब्लम आती है. आज हम आपको आईफोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के कुछ टिप्स बताएंगे...
आईफोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने की टिप्स
1. Flash बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को बंद करें
बैटरी लाइफ इंप्रूव करने के लिए पहला काम यही है कि फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को बंद कर दें, क्योंकि आईफोन में सबसे ज्यादा बैटरी की खपत इसकी वजह से ही होती है. अगर आप बैटरी सेटिंग में जाकर लो पावर मोड को ऑन करते हैं तो अपने आप बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2. फैंसी इफेक्ट को बंद करें
फैंसी इफेक्ट को बंद करने के बाद आपके iPhone की बैटरी लाइफ निश्चित तौर पर बेहतर हो जाएगी. इसके लिए आईफोन की Accessibility सेटिंग में जाकर Motion पर क्लिक करें और Reduce Motion को ऑन कर दें..
3. एनालिटिक्स को बंद करें
iPhone एनालिटिक्स को बंद करके भी आप फोन की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं. इसे बंद करने का फायदा आपको प्राइवेसी में भी मिलेगा. एनालिटिक्स के जरिए एपल को आपका डाटा भी मिलता है. सेटिंग में जाकर Privacy और फिर Analytics को आप बंद कर सकते हैं. इसके अलावा सिस्टम सर्विस को बंद करके भी आप बैटरी बचा सकते हैं.
इन सभी सेटिंग्स को बंद करने के बाद आपके फोन की बैटरी ज्यादा खर्च नहीं होगी.
03:11 PM IST