काम करते हुए बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनना करते हैं पसंद? तो जानिए iPhone के इस फीचर के बारे में
Android यूजर्स यूं तो थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए कई तरह के फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप iphone यूजर हैं तो आपको इस फीचर का यूज करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
आज के स्ट्रेस भरे रूटीन में लोग अक्सर म्यूजिक को बैकग्राउंड में सुनना पसंद करते हैं. चाहे वह कहीं Travel कर रहे हों, काम करते समय या फिर सोते समय ही क्यों न हो. अब अगर आप android यूजर हैं तो थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आसानी से ऐसे फीचर का फायदा उठा सकते हैं लेकिन अगर आप iphone यूजर हैं तो आपको अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि iphone यूजर्स को फोन में ही बिल्ट-इन बैकग्राउंड साउंड फीचर दिया जाता है. यह यूजर्स को लगातार कुछ प्रीसेट बैकग्राउंड साउंड चलाने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और बहुत कुछ करने की सुविधा देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करें इनेबल
1. इसके लिए सबसे पहले आपको iphone की सेटिंग्स में जाना होगा.
2. इसके बाद आपको यहां एक्सेसेबिलिटी का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
3. अब आपको ऑडियो, विजुअल का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें. और बैकग्राउंड साउंड के ऑप्शन पर जाएं.
4. अब आप इस फीचर को ऑन कर दें और वॉल्यूम को अपने हिसाब से एडजस्ट कर दें.
5. यहां आपको कुछ अलग-अलग साउंड मिल जाएंगे. इनमें से अपना पसंदीदा साउंड चूज कर लें.
यहां आपको इसके अलावा भी ऑप्शन मिलेंगे, जैसे कि फोन लॉक होने पर बैकग्राउंड साउंड को चालू रखना है या अन्य मीडिया जो चल रहा है वही चलने देना है. ऐसे में अगर आप बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आपको किसी तरह के थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. भले ही सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को इनेबल करना आपको लंबा प्रोसेस लग सकता है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप को फोन में एक्सेस देने से कई बेहतर है.