iPhone 16 Sale: आखिरकार एप्पल ने शुक्रवार से देश में आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. सुबह स्टोर खुलने से पहले ही हजारों लोग लाइन में खड़े थे। स्टोर खुलते ही तुरंत फोन की खरीदारी शुरू हो गई. अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोवा, नासिक और नांदेड़ से लोग फोन खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े रहे. इस मौके पर ई कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने 10 मिनट में iPhone 16 की 10 मिनट की डिलीवरी का वादा किया है. 

iPhone 16 Sale: इन शहरों में 10 मिनट में डिलीवर होगा iPhone 16   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'बिल्कुल नया iPhone 16 सिर्फ 10 मिनट में आपके पास! हमने लगातार तीसरे साल यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु (अभी के लिए) के ब्लिंकइट ग्राहकों को लॉन्च के दिन ही सबसे नया iPhone मिल सके. और सुनिए - यूनिकॉर्न कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर छूट भी दे रहा है और emi के विकल्प भी उपलब्ध हैं. लखनऊ के कुछ चुनिंदा इलाकों में भी उपलब्ध!'

iPhone 16 Sale: भारत में इतनी है iPhone 16 की शुरुआती कीमत

ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींढसा ने बताया कि सुबह आठ बजे से सेल शुरू हुई थी. कुछ ही देर में 300 के आंकड़ा पार लिया गया है. iPhone 16 की भारत में शुरुआती कीमत 79900 रुपए, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए, आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपए है. ऑनलाइन अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर पांच हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. 

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 के फीचर्स

आईफोन-16 सीरीज के सभी फोन A18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईफोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. आईफोन-16 सीरीज में 2 X टेलीफोटो जूम के साथ एक नया 48 MP का मेन कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज Af/1.6 अपर्चर है. इसका 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज्यादा रोशनी देता है। प्रो मॉडल में 48-MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.