iPhone 16 Pro भी करेगा धमाका! 5x तक का ऑप्टिकल जूम, Periscope लेंस और भी मिलेगा बहुतकुछ- देखें Leaks
iPhone 16 Pro Camera Specs: एप्पल iPhone 16 Pro में बड़े ही कूल फीचर्स मिलने वाले हैं. इनमें सबसे ज़्यादा धूम मचाने वाला है इसका कैमरा. ऐसी चर्चा है कि iPhone 16 Pro का कैमरा जबरदस्त होने वाला है. जानिए लीक स्पेसिफिकेशंस.
iPhone 16 Pro Camera Specs: Apple के iPhone 16 Pro को लेकर मार्केट में काफी चर्चाएं चल रही हैं. लॉन्च से पहले ही इससे जुड़े लीक्स सामने आ गए हैं. इनमें सबसे ज़्यादा धूम मचाने वाला है इसका कैमरा. ऐसी चर्चा है कि iPhone 16 Pro में दमदार कैमरा स्पेसिफिकेशंस आ गए हैं. लीक्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro में 5x तक का ऑप्टिकल जूम, Periscope लेंस मिल सकता है. आइए जानते हैं खासियत.
5x ऑप्टिकल ज़ूम और पेरिस्कोप लेंस
लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro में 5x तक का ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मिल सकता है. यह पहली बार होगा जब किसी Pro मॉडल में इतनी ज़्यादा ज़ूमिंग क्षमता होगी. अभी तक यह ख़ासियत केवल iPhone 15 Pro Max में ही मौजूद है.
इसके अलावा, iPhone 16 Pro में पेरिस्कोप लेंस भी मिलने की उम्मीद है. यह लेंस फोन को ज़्यादा ज़ूम करते समय भी बेहतर इमेज क्वालिटी बनाए रखने में मदद करेगा.
iPhone 16 Pro में मिलेगी ये खासियत
नया A17 Bionic चिप
iPhone 16 Pro में Apple का नया A17 Bionic चिप होगा, जो पिछले चिपसेट की तुलना में काफ़ी तेज़ और दमदार होगा.
48MP मेन कैमरा
पिछले मॉडल के 12MP कैमरे की तुलना में iPhone 16 Pro में 48MP का मेन कैमरा मिल सकता है. इससे तस्वीरें और वीडियो ज़्यादा विस्तृत और बेहतर क्वालिटी वाले होंगे.
USB-C पोर्ट
iPhone 16 Pro में USB-C पोर्ट आने की भी संभावना है. इससे यूजर्स को चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए Lightning पोर्ट की जगह USB-C का इस्तेमाल कर सकेंगे.
बड़ा डिस्प्ले
iPhone 16 Pro में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है.
दो कैप्चर बटन
इस बार iPhone 16 Pro में दो कैप्चर बटन होंगे, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे. इन बटनों की मदद से यूजर्स आसानी से फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम मिलेगा. वहीं एप्पल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से इमेज क्वालिटी को बेहतर किया जा सके.
Advance कैमरा सिस्टम
iPhone 16 Pro के कैमरा सिस्टम में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करेगा. इसके साथ ही अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी होंगे, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देंगे.
कब होगा लॉन्च?
iPhone 16 Pro को हर साल की तरह सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
कीमत: अभी तक iPhone 16 Pro की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
अगर लीक्स सही साबित होते हैं, तो iPhone 16 Pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा, जिसमें शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और कई अन्य ख़ासियतें होंगी.