iPhone 15 Series Pre-Booking: प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल फीचर्स से लैस iPhone 15 की बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें ऑर्डर
iPhone 15 Series Pre-Booking: iPhone लवर्स इसकी बुकिंग कर सकते हैं, ताकि उन्हें सेल शुरू होते ही फोन मिलने में देरी न हो. आइए जानते हैं कैसे करें ऑर्डर.
iPhone 15 Series Pre-Booking: Apple ने 12 सितंबर को ग्लोबली iPhone 15 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में 4 मॉडल शामिल हैं. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में काफी कुछ खास है. इस बार USB Type-C पोर्ट, Dynamic Island, 48MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं. अब सवाल ये कि कब से खरीद सकते हैं ये सीरीज. इस सीरीज की आज से यानी 15 सितंबर से बुकिंग शुरू हो गई है. iPhone लवर्स इसकी बुकिंग कर सकते हैं, ताकि उन्हें सेल शुरू होते ही फोन मिलने में देरी न हो. आइए जानते हैं कैसे करें ऑर्डर.
iPhone 15 की कब और कैसे करें प्री-बकिंग
- इन मॉडल्स की प्री-बुकिंग 15 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. इससे जुड़ी सभी डीटेल्स Apple.com https://www.apple.com/ पर है.
- ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी गई है कि सेल शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी.
- प्री-बुक करने के बाद आपको ये डिवाइसेस 22 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएंगी.
- अब कौन-सी डिवाइस मार्केट में नहीं रहेंगी अवलेबल
बता दें, नए iPhone को लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने डिवाइस को बंद करने की प्लानिंग की है. इनमें iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं.
क्या है iPhone 15 Series की कीमतें
- iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
- iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
- iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
- iPhone 15 Plus 128GB Storage Price ₹89900
- iPhone 15 Plus 256GB Storage Price ₹99900
- iPhone 15 Plus 512GB Storage Price ₹119900
- iPhone 15 Pro 128GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,34,900
- iPhone 15 Pro 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,44,900
- iPhone 15 Pro 512GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,64,900
- iPhone 15 Pro 1TB वेरिएंट की कीमत- ₹1,84,900
- iPhone 15 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,59,900
- iPhone 15 Pro Max 512GB वेरिएंट की कीमत- ₹1,59,900
- iPhone 15 Pro Max 1TB वेरिएंट की कीमत- ₹1,99,900
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशंस
प्रो मैक्स में यूजर्स को 6.6inch की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले मिलती है वहीं प्रो में ये डिस्प्ले 6.1inch की है. दोनो ही फोन प्रमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आते हैं.आईफोन प्रो में 23 घंटे के बैटरी बैकअप यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा और आईफोन प्रोमैक्स में 29 घंटे की चार्जिंग मिलेगी. खास बात ये है की दोनों ही फोन में इमरजेंसी SOS, क्रैश डिडेक्शन, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है.
Video में देखें iPhone 15 सीरीज और वॉच 9 सीरीज की खासियत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:24 PM IST