iPhone 15 Pro Max : वेट इज ओवर! जल्द शुरु होने वाली हैं शिपमेंट,यहां जान लिजिए पूरी डीटेल
iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी क्योंकि अब जल्द ही iphone 15 pro max की शिपमेंट शुरु होने वाली है इसकी जानकारी Apple एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo ने दी है. चलिए जानते हैं आप कब कर सकेंगे आर्डर .
iPhone 15 series launching : बीते कुछ महीनों से यूजर्स के बीच iphone ने एक अलग क्रेज बना रखा है, हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है. तो आपको बता दें कि इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें प्रोडक्ट की शिपमेंट को लेकर खुलासा किया गया है. ऐसा कहा गया है की शिपमेंट सितंबर में शुरु हो जाएंगे.
शिपमेंट डिले की ये है वजह
एप्पल के एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo का कहना है कि iphone 15 की शिपमेंट में सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से देरी आ सकती है. ऐसे में हो सकता है कि कस्टमर को मोबाइल का इंतजार करना पड़े. लेकिन iphone 15 pro max की मास शिपमेंट जल्द शुरू हो सकती है.
ग्लोबल मार्केट पर लीड करेगा एप्पल
मिंग ची कुओ के मुताबिक एप्पल 250 मिलियन यूनिट्स के साथ ग्लोबल मार्केट पर अपनी धाक जमा सकता है और इस शिपमेंट के आंकड़ों को बढ़ाने की भी उम्मीद है. कोरियन टेक जाइंट सैमसंग इससे जोरदार टक्कर मिल सकती है. एनालिस्ट कुओ का कहना था कि इस साल सैमसंग की शिपमेंट में 220 Million की गिरावट दर्ज की गई है. अगर Apple 2H24 iPhone के आर्डर में कोई चेंज नहीं करेगा तो साल 2023 में iPhone 220-225 Million Unit तक पहुंच सकता है. और ऐसा ही रहा तो 2024 तक कंपनी सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड का टैग अपने नाम कर सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
अभी तक की जानकारी के मुताबिक iphone 15 series में हैंडसेट में HD डिस्प्ले मिलेगा और साथ में मोबाइल में A17 बायोनिक चिपसेट , बड़ी बैटरी भी मिल सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max में टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेरीस्कोप जूम कैमरा और हाई- स्पीड चार्जिंग ऑफर की जाएगी जो 150W को सपोर्ट करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST