Instagram के इन फीचर्स से नहीं होंगे रूबरू! क्रिएटिविटी ऐसी की...बदल देगा आपका एक्सपीरियंस
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर कई फीचर्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल शायद ही आपने किया हो. Add to Post on Friends Post और Share Reels with Close Friends. जानिए कैसे करता है काम.
Instagram New Feature: Instagram इन दिनों काफी ज्यादा क्रिएटिव हो चला है. कंपनी प्लेटफॉर्म पर लगातार इंटरेस्टिंग फीचर्स ऐड कर रही है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस तो बढ़ ही रहा है. साथ ही क्रिएटर्स के लिए भी कमाई के दरवाजे खुल रहे हैं. बता दें, अभी भी ऐसे कई फीचर्स है, जिनसे यूजर्स रूबरू नहीं है. हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आपको Instagram पर मौजूद फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे.
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम (Instagram) एक नया फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर में यूजर्स को अपने फ्रैंड्स की पोस्ट में फोटोज और वीडियोज को ऐड करने की परमीशन मिलेगी. (Instagram Add post to Friend post) इस फीचर की जानकारी Adam Mosseri ने एक ब्रॉडकास्ट के दौरान दी थी.
Add to Post कहां नजर आता है ये ऑप्शन?
Add to Post का ऑप्शन पोस्ट में नीचे की तरफ लेफ्ट कार्नर में नजर आता है, जहां क्लिक करके यूजर्स वीडियोज से लेकर फोटोज तक पोस्ट में ऐड कर सकते हैं. हालांकि पोस्ट का कंट्रोल ओरिजिनल यूजर के पास होगा, जिसने पोस्ट अपलोड की है.
Instagram Reels को रख सकेंगे प्राइवेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको रील्स बनाने का शौक है और आप किसी कारण अपलोड नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आए हैं. Example: आपके ऑफिस के बॉस और कलीग्स आपके इंस्टाग्राम पर ऐड हैं और बॉस को नहीं पता की आप एक ट्रिप पर गए हैं. इस वजह से आप रील्स भी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी सिचुएशन का हल इंस्टाग्राम ने निकाल लिया है. आप Instagram Reels शेयर करने वक्त Close Friends का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, जहां केवल उन्हें ऐड कर सकते हैं, जिनके साथ रील शेयर करना चाहते हैं.
ये हैं स्टेप्स
- सबसे पहले Instagram App को अपडेट करें.
- ऐप ओपन करेंगे तो नीचे + आइकन पर टैप करें.
- पोस्ट और रील्स क्रिएट कर Next पर टैप करना होगा.
- शेयर पेज पर आपको Audience टैब पर क्लिक करना होगा.
- यहां Everyone और Close Friends के ऑप्शन नजर आएंगे.
- क्लोड फ्रैंड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- Done पर क्लिक करने के बाद
12:15 PM IST