Apple और Google ने बैन किए ये दो Apps, कहीं आपने तो नहीं कर रखे डाउनलोड- सरकार ने किया अलर्ट
International Sim Cards: सरकार के आदेश के बाद एप्पल और गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है. ऐसे में अब इन ऐप्स को देश में अब डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.
International Sim Cards: इन दिनों कई फेक ऐप्स और स्कैमर्स द्वारा ऐप्स पर कब्जा किया जा रहा है. इसी कारण कई लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. लेकिन Apple और Google ने मिलकर ऐप स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है. अगर आपने भी इन्हें इन्स्टॉल कर रखा है तो तुरंत डिलीट कर दें. इन दो ऐप्स से आपको बहुत खतरा हो सकता है. बता दें, गूगल और एप्पल ने भारत में अपने ऐप स्टोर से दो ऐप्स हटा दिए हैं, जो विदेशी सिम कार्ड (ई-सिम) सर्विस देते थे. ये ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाए गए हैं. इसको लेकर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने आदेश दिए थे.
बता दें, सरकार को लगता है कि इन ऐप्स का यूज साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा था. आसान भाषा में समझें तो तो इन ऐप्स के जरिए स्कैमर्स विदेशी सिम कार्ड बेच रहे थे. सरकार के आदेश के बाद एप्पल और गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है. ऐसे में अब इन ऐप्स को देश में अब डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. सरकार को डर है कि इन ऐप्स का यूज लोगों को धोखा देने के लिए किया जा सकता है. सरकार ने भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) और दूरसंचार कंपनियों से भी इन दो ऐप्स की वेबसाइटों को भारत में ब्लॉक करने के लिए कहा है.
इन 2 ऐप्स को किया गया डिलीट
दो ऐप्स जिन्हें ब्लॉक कर दिया गया है, वो एयरालो (Airalo) और होलाफ्लाइ (Holafly) हैं. इन ऐप्स को अब देश में कोई भी डाउनलोड नहीं कर पाएगा. ये दोनों ऐप्स दुनिया के अलग-अलग देशों में सिम कार्ड जैसी सर्विस देते थे. हालांकि एप्पल और गूगल ने अभी तक ऑफिशियली इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उन्होंने गुरुवार (4 जनवरी) को सरकार के आदेश के बाद इन ऐप्स को हटा दिया.
सरकार ने क्यों लगाया एन ऐप्स पर बैन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार के अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराधियों ने देश में साइबर अपराध करने और निर्दोष नागरिकों को धोखा देने के लिए अनऑर्थोराइज्ड ई-सिम का इस्तेमाल किया था. इन ई-सिम में अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर होते थे, जिससे साइबर अपराधियों को आसानी से पहचानना मुश्किल हो जाता था.
सिम के लिए इन ऐप्स का करें इस्तेमाल
अगर आपको देश में रहकर सिम चाहिए तो इसके लिए कई सारे ऐप्स हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं. कई सारे ऐसे ई-सिम प्रोवाइडर हैं, जो फिजिकल सिम कार्ड की आवश्यकता के बिना वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा पैक के लिए डिजिटल सिम कार्ड देते हैं. उन्हें दूरसंचार विभाग (DoT) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) की आवश्यकता होती है. हालांकि, अन्य ई-सिम प्रोवाइडर जैसे नोमाड ई-सिम (Nomad eSIM), एलोएसआईएम (aloSIM) अभी भी भारतीय यूजर्स के लिए इन ऐप स्टोर पर डाउनलोड और उपयोग करने के लिए उपलब्ध हैं.
11:18 AM IST