Cheapest Internet Data: सस्ते इंटरनेट से भारत की ग्रोथ की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. डिजिटल इंडिया में आम लोगों की जिंदगी हो या बड़े कॉरपोरेट वर्ल्ड सभी का कायापलट होते दिख रहा है. क्योंकि इंटरनेट से कम्युनिकेशन आसान हो गया है. इसके साथ-साथ मनी ट्रांजैक्शन, एंटरटेनमेंट समेत अन्य से लोगों का लाइफस्टाइल बदल रहा है. इन सबकी वजह कम कीमत पर मिलने वाला मोबाइल इंटरनेट डाटा है. लेकिन क्या आपको पता कि दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल इंटरनेट किस देश में मिल रहा है?

टॉप-3 में शामिल भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल इंटरनेट डाटा पर cable.co.uk ने हाल में एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में 2022 दुनिया में सबसे कम प्राइस पर मिलने वाले मोबाइल डाटा का एनलिसिस किया गया है. इसके मुताबिक टॉप-5 में भारत भी शामिल है. जबकि सस्ते मोबाइल डाटा के मामले में इजराइल टॉप पर काबिज है. यहां 1GB मोबाइल डाटा के लिए .04 डॉलर (3.25 भारतीय रुपए) का भुगतान करना होता है. जबकि भारत में 0.17 डॉलर यानी 13.83 रुपए का पेमेंट करना होता है.

सस्ते इंटरनेट के मामले में इजरायल सबसे आगे

cable.co.uk की यह रिपोर्ट 2022 में चयनित देशों मे 1GB मोबाइल डाटा की औसत लागत के लिहाज से तैयार किया गया है. इस लिस्ट में भारत तीसरे पायदान पर है. इजरायल के बाद इटली का नंबर आता है. फिर तीसरे पायदान पर भारत है. भारत के बाद फ्रांस, चीन, स्पेन और फिर नाइजीरिया का नंबर आता है, जहां सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता है. 

टॉप-10 से बाहर हैं US-जापान

सस्ते मोबाइल डाटा के लिहाज से जापान और अमेरिका टॉप-10 से भी बाहर हैं. अमेरिका में 1GB डाटा के लिए यूजर्स को 5.62 डॉलर का भुगतान करना होता है. वहीं जापान में इसके लिए 3.85 डॉलर का पेमेंट करना होता है. साउथ कोरिया में ग्राहकों को 41.06 डॉलर तक का पेमेंट करना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें