प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कम्पनी-हुआवेई ने मंगलवार को विश्व के पहले आरवाईवाईबी सेंसर वाला हुआवेई पी30 प्रो फोन भारत में लॉन्च किया. इसकी कीमत 71,990 रुपये है. नया आरवाईवाईबी सेंसर हरे की जगह पीला सब-पिक्सल उपयोग में लाता है और इससे मेन कैमरे की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. अधिकांश स्मार्टफोन्स में आरजीबी सेंसर पाया जाता है. हुआवेई के मुताबिक नया सेंसर आरजीबी सेंसर की तुलना में 40 फीसदी अधिक प्रकाश देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुआवेई पी30 प्रो में 40 एमपी प्राइमरी कैमरा लगा है, जो हुआवेई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर से लैस है. साथ ही इसमें 20 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी लगा है. इसके अलावा इसमें 8 एमबी टेलीफोटो कैमरा है, जो सुपरजूम लेंस और हुआवेई टाइम ऑफ फ्लाइट (टीओएफ) कैमरे से लैस है.

(फोटो - कंपनी वेबसाइट से)

इस फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है. यह फोन 4200 एमएएच बैटरी से लैस है. इसके अलावा यह दुनिया के पहले 7 एनएम मोबाइल प्रोसेस चिपसेट-द किरीन 980 से युक्त है. फोन को अभी 71,990 रुपये कीमत पर 8 जीबी रैम-256 आरओएम वेरिएंट में उतारा गया है. 

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: 

इसके अलावा कम्पनी ने पी30 लाइट भी लॉन्च किया. पी30 लाइट की बिक्री 25 अप्रैल से अमेजन पर होगी. इसकी कीमत 22900 रुपये (6-128 जीबी वेरिएंट) और 19990 रुपये (4-128 जीबी वेरिएंट) के लिए है. यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध होगा.