Huawei का फोल्डेबल फोन 'मेट एक्स' का इंतजार खत्म, सितंबर में मार्केट में होगा उपलब्ध
Huawei: हुआवेई मेट एक्स स्मार्टफोन शुरुआत में इस साल जून में लॉन्च किया जाना था, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में गड़बड़ी आने के बाद कंपनी अपने फोन के डिजायन को मजबूत बनाने के लिए बिक्री को टाल दिया.
हुआवेई मेट एक्स को खोलने पर इसका डिस्प्ले 8 इंच का है. (रॉयटर्स)
हुआवेई मेट एक्स को खोलने पर इसका डिस्प्ले 8 इंच का है. (रॉयटर्स)
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei के फोल्डेबल फोन मेट एक्स के आने वाले हुआवे डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इसकी बिक्री अगले महीने से ही शुरू होगी. समाचार वेबसाइट गिजमोचाइना की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि, कंपनी सीमित संख्या में ही डिवाइस की बिक्री कर पाएगी, क्योंकि उत्पादन और सप्लाई को लेकर चिंताएं बरकरार है.
हुआवेई मेट एक्स स्मार्टफोन शुरुआत में इस साल जून में लॉन्च किया जाना था, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में गड़बड़ी आने के बाद कंपनी अपने फोन के डिजायन को मजबूत बनाने के लिए बिक्री को टाल दिया. बड़े पैमाने पर परीक्षणों के बाद हुआवेई मेट एक्स को 3सी सर्टिफिकेशंस और नेटवर्क एक्सेस लाइसेंस प्राप्त हो गया है.
हुआवेई मेट एक्स को खोलने पर इसका डिस्प्ले 8 इंच का है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का डिस्प्ले 7.3 इंच का है, जब ये फोन फोल्ड किए जाते हैं तो इनके डिस्प्ले क्रमश: 6.6 इंच और 4.6 इंच के होते हैं. इस डिवाइस में 1.8 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर हुआवेई सिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर है, जिसमें चार कोर हैं. साथ ही इसमें 8 जीबी रैम लगाया गया है.
TRENDING NOW
यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित हैऔर इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी लगी है, जो प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिग फीचर से लैस है. मसंग ने हाल में ही घोषणा की थी कि वह गैलेक्सी फोल्ड को चुने हुए बाजारों में सितंबर में उतारेगी.
09:15 PM IST