Huawei ने पहला 5G कॉमर्शियल मोबाइल फोन लॉन्च किया, टीवी भी बनाने का किया ऐलान
Huawei: चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग के मुताबिक, इसी समारोह में हुआवेई कंपनी ने टीवी बिजनेस में भी उतरने की घोषणा की. वह होंगमंग व्यवस्था से आधारित स्मार्ट स्क्रीन तैयार करेगी.
चीन ने बीते जून में ही 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी थी. (रॉयटर्स)
चीन ने बीते जून में ही 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी थी. (रॉयटर्स)
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवेई कंपनी ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी कॉमर्शियल मोबाइल फोन लॉन्च किया. साथ ही होंगमंग व्यवस्था वाली हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन भी हाल ही में बाजार में आएगी. हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस मोबाइल फोन उत्पाद लाइन के महानिदेशक हो कांग ने प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से जुड़े एक समारोह में कहा कि चीन में पहला 5जी नेटवर्क लाइसेंस प्राप्त करने वाले 5जी मोबाइल फोन के रूप में हुआवेई डंजम 20.5 वर्तमान में विश्व का एकमात्र ड्यूल मोड मोबाइल फोन है, जो स्वतंत्र नेटवर्किंग या गैर-स्वतंत्र नेटवर्किंग दोनों पर चलता है.
चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग के मुताबिक, इसी समारोह में हुआवेई कंपनी ने टीवी बिजनेस में भी उतरने की घोषणा की. वह होंगमंग व्यवस्था से आधारित स्मार्ट स्क्रीन तैयार करेगी. ऑनर स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के अगस्त में बाजार में आएगी और हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के सितंबर में बाजार में आएगी.
चीन ने बीते जून में ही 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी थी. चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने व्यापारिक उपयोग के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी देते हुए इस क्षेत्र में नए युग की शुरुआत कर दी थी. चीन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकादमी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रौद्योगिकी से 2020 से 2025 के बीच 10,600 अरब यूआन की आर्थिक उत्पादन और लगभग 30 लाख रोजगार सृजन होने की उम्मीद है.
08:33 AM IST