हुआवेई ने भारत में पेश किया सात नैनोमीटर का किरिन 980 चिपसेट
चीन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने शुक्रवार को सात नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट किरिन 980 पेश किया.
चीन की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने शुक्रवार को सात नैनोमीटर का मोबाइल चिपसेट किरिन 980 पेश किया. यह कृत्रिम मेधा की क्षमताओं से परिपूर्ण है और भारतीय ग्राहकों को इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के वरिष्ठ उत्पाद निदेशक ब्रोडी जी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'किरिन 980 में कृत्रिम मेधा की क्षमताएं हैं. यह हुआवेई के उपकरणों के माध्यम से 2018 के अंत से पहले ग्राहकों तक पहुंचने के लिए तैयार है.'
उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर उन्नत यह चिपसेट बेहतर प्रदर्शन लाएगा और स्मार्टफोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अनुभव को सर्वश्रेष्ठ बनाएगा. यह चिपसेट प्रति मिनट 4,500 तस्वीरों की पहचान कर सकता है.