Huawei लेकर आ रही है अपनी लेटेस्ट चिपसेट, इस तारीख को करेगी लॉन्च
Huawei : कंपनी ने आधिकारिक रूप से 'हुआवेई किरिन 990 वार्म अप' टीचर वीडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसमें चिपसेट की विस्तृत जानकारी दी गई है और बताया गया है कियह 5जी नेटवर्क क्षमता से लैस होगा.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने पुष्टि की है कि उसके लेटेस्ट इन-हाउस किरिन 990 चिपसेट को वह अपने 6 सितंबर के कार्यक्रम में लॉन्च करेगी. जीएसएम एरेना की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि किरिन 990 का निर्माण टीएसएमसी के 7एनएम ईयूवी प्रक्रिया पर होगा जो 20 प्रतिशत अधिक ट्रांजिस्टर डेन्सिटी प्रदान करेगा और बदले में ऊर्जा दक्षता बढ़ाएगा.
कंपनी ने आधिकारिक रूप से 'हुआवेई किरिन 990 वार्म अप' टीचर वीडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसमें चिपसेट की विस्तृत जानकारी दी गई है और बताया गया है कियह 5जी नेटवर्क क्षमता से लैस होगा.
कंपनी ने हाल ही में दुनिया के सबसे शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रोसेसर- द एसकैंड 910 के साथ ही एक ऑल सिनेरियो एआई कंप्यूटिंग फ्रेमवर्क-माइंडस्पोर लॉन्च किया था. एसकैंड 910 एक नया एआई प्रोसेसर है, जो कंपनी के एसकैंड-मैक्स चिपसेट सीरीज में पेश किया गया है.