घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने पर आपको कॉल करने या रिसीव करने में दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. कमजोर सेलुलर नेटवर्क की वजह से कई बार कॉल कनेक्ट नहीं होते हैं. लेकिन अगर आप के घर में wifi मौजूद है तो आप उसके जरिए कनेक्टिविटी बेहतर कर कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल सी सेटिंग का यूज करना होगा. लेकिन यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने मिलेगा. फीचर फोन में आप इस सेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते. आइए जानते हैं कैसे आप अपने android स्मार्टफोन में इस फीचर का यूज करेंगे.

क्या है wifi कॉलिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Android और Iphone दोनों में ही आपको wi-fi कॉल का फीचर दिया जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके जरिए आप wifi की मदद से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Cellular signal मौजूद न होने पर आप इनका यूज कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

iPhone यूजर्स ऐसे करें इनेबल 

आईफोन में यूजर्स को मोबाइल डेटा का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद wifi calling का ऑप्शन यहां आपको दिखाई देगा. यहां क्लिक करें. यह ऑप्शन आपको तब ही मिलता है जब आपका नेटवर्क wifi calling सपोर्ट करता होगा. इसके बाद आपको wifi calling on this phone का ऑप्शन इनेबल करना है.

Android यूजर्स ऐसे करें इनेबल 

अगर आपके पास android smartphone है तो आपको फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां wifi preference का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें. यहां आपको advanced ऑप्शन दिखेंगे. इसके बाद आप यहां से wifi calling इनेबल कर पाएंगे. अगर आपको यह ऑप्शन ढूंढने में परेशानी होती है तो आप सर्च बार में जाकर भी इस ऑप्शन को ढूंढ सकते हैं.