अपने Amazon Pay अकाउंट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें पैसा- फॉलो करें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Amazon Pay वॉलेट में पैसा ऐड कर आप आसानी से ऐप पर शॉपिंग का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वॉलेट में ऐड हुए पैसे को आप वापस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं,
Amazon Pay एक ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विस है. इसके जरिए कस्टमर्स अपने वॉलेट में पैसे ऐड कर बाद में इस पैसे से ऐप पर शॉपिंग का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन पे बैलेंस से बिल पेमेंट, पैसों का लेन-देन जैसे कई सारे काम किए जा सकते हैं. आप Amazon Pay वॉलेट में पैसा गिफ्ट कार्ड्स से बैंक ट्रांसफर के जरिए भी ऐड कर सकते हैं. अगर आप अपने अमेजन पे अकाउंट से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपका KYC होना बेहद जरूरी है. केवाईसी रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आपको अमेजन ऐप को मोबाइल में ओपन करना होगा इसके बाद आप डिजिटली केवाईसी की प्रोसेस को कंप्लीट कर पाएंगे. इसके लिए आपको खुद का एक पिक्चर अपलोड करना होगा. अपनी आधार कार्ड डीटेल्स फिल कर आपको वीडियो वेरिफिकेशन करना होगा.
इसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा.
स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Amazon Pay ऐप ओपन कर लें.
स्टेप 2- अपनी स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखने वाले हैमबर्गर आइकॉन पर क्लिक करें और Amazon Pay section पर जाएं.
स्टेप 3- इसके बाद ‘सेंड मनी’ का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें.
स्टेप 4- इसके बाद अगली स्क्रीन पर ‘TO BANK’ ऑप्शन का सिलेक्शन करें.
स्टेप 5- इसके बाद स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी जैसे कि IFSC कोड, अकाउंट नंबर और अकाउंट होल्डर के नाम जैसी बेसिक जानकारी दर्ज करें. इसके बाद ‘पे नाउ’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6- इसके बाद आप कितना अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, वो अमाउंट यहां दर्ज करें. और कंटिन्यू पर क्लिक करें.
स्टेप 7- इसके बाद अमेज़न आपको ट्रांसफर की सुविधा के लिए कई पेमेंट ऑप्शन दिखाएगा. इनमें से आप अपनी पसंद का तरीका चुनें और 'Amazon Pay बैलेंस का इस्तेमाल करके भुगतान करें' का ऑप्शन चुनें.
ट्रांसफर स्टॉप करें, और पैसे आपके बैंक खाते में डेबिट होने का इंतजार करें. इस तरह आप बेहद आसानी से अपने अमेजन पे अकाउंट से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:52 PM IST