WhatsApp में है ये ज़बरदस्त प्राइवेसी फीचर, सिर्फ 1 मिनट में चैटिंग को ऐसे बनाएं सेफ
WhatsApp : कंपनी ने एक और बेहद खास फीचर पेश किया है. वह है व्हाट्सऐप फिंगरप्रिंट लॉक (WhatsApp fingerprint lock) फीचर. यह आपके चैट की सुरक्षा करता है.
यह फीचर कुछ समय पहले से iOS पर है, लेकिन अब यह एंड्रॉयड (Android) फोन पर भी उपलब्ध है. (फाइल फोटो)
यह फीचर कुछ समय पहले से iOS पर है, लेकिन अब यह एंड्रॉयड (Android) फोन पर भी उपलब्ध है. (फाइल फोटो)
दुनिया की दिग्गज मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पिछले कुछ समय से लगातार नए-नए फीचर्स अपने ऐप में जोड़ रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और बेहद खास फीचर पेश किया है. वह है व्हाट्सऐप फिंगरप्रिंट लॉक (WhatsApp fingerprint lock) फीचर. यह आपके चैट की सुरक्षा करता है. हालांकि यह फीचर कुछ समय पहले से iOS पर है, लेकिन अब यह एंड्रॉयड (Android) फोन पर भी उपलब्ध है. यहां हम जानते हैं कि कैसे एंड्रॉयड फोन में इस फीचर का कैसे सेट अप करते हैं और इनेबल कर सकते हैं.
स्टेप-1
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें. टॉप राइट यानी दाईं तरफ सबसे ऊपर तीन डॉट (...) को टैप करें और अब Settings पर टैप (क्लिक) करें.
TRENDING NOW
स्टेप-2
अब Account में जाएं फिर Privacy पर टैप करें. आप नीचे की तरफ fingerprint lock ऑप्शन देखेंगे. उस पर टैप करें और फिर फिंगरप्रिंट के साथ अनलॉक को टॉगल करें.
स्टेप-3
अब यहां टाइम ड्यूरेशन सेट करें. यानी कितने समय में आप ऐप लॉक करना चाहते हैं. इसमें Immediately, after one minute और after 30 minutes के ऑप्शन दिखेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्टेप-4
अब आपका WhatsApp fingerprint lock फीचर सेट हो गया. सलाह यह है कि आप टाइम ड्यूरेशन में Immediately ऑप्शन को सलेक्ट करें ताकी आपकी चैटिंग तुरंत लॉक हो जाए.
05:29 PM IST