रेड लाइट जंप या ओवर स्पीड का कटा है चालान? ऐसे चेक करें गाड़ी का e-Challan तो नहीं कट गया!
How to check E challan online: कई शहरों में ऑटोमौटिक सिस्टम होने के चलते आपका चालान कट जाता है, जिसकी आपको भनक भी नहीं लग पाती है. ऐसे चालान को ऑनलाइन कैसे चेक करें और इसकी पेमेंट कैसे करें. जानिए प्रोसेस.
How to Check E-Challan Online: जल्दबाजी के चक्कर में कई सारे काम खराब हो जाते हैं. अब बात ट्रैफिक की करें तो रोड पर कार-बाइक जैसे व्हीकल लेकर जब आप निकल जाते हैं तो जल्दबाजी या गलती से ही आपसे ट्रैफिक रूल्स ब्रेक हो जाते हैं. कुछ चालान जो कटते हैं वो तो आपको पता लग जाते हैं क्योंकि ट्रैफिक पुलिस आपके सामने काटती है. लेकिन कई शहरों में ऑटोमौटिक सिस्टम होने के चलते आपका चालान कट जाता है, जिसकी आपको भनक भी नहीं लग पाती है. ऐसे में इस चालान को आप वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए E-Challan की वेबसाइट है. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.
Example: दीपांशु ने अपनी कार को चलाने के 6 साल बाद बेचने का फैसला किया और नई कार खरीदने की प्लानिंग की. अब जिसे वो कार बेच रहा था उसने कार को लेकर जांच पड़ताल की तो एक समस्या सामने निकलकर आई. दरअसल दीपांशु की कार पर कई सारे चालान पेंडिग थे, जिसे उसने चुकाए नहीं थे. इस बात की भनक दीपांशु को भी नहीं लगी. कुछ चालान उसके रेड लाइट जंप के थे, कुछ No Parking में गाड़ी खड़ी करने की वजह से थे. अब सवाल ये है कि उसके चालान कटे कैसे? (How To Check E-Challan) दरअसल कुछ साल से सरकार E-Challan के जरिए चालान काट रही है, जो कि एक ऑटोमैटिक सिस्टम है.
कैसे कटते हैं E-Challan?
सड़कों पर जो कैमरा लगाए गए हैं, वो ओवरस्पीडिंग और आपके ब्रेक किए गए रूल्स को कवर करते हैं. इस कैमरा से क्लिक की हुई फोटो ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन रखती और आगे भेजती है. अगर आप ये सोचकर रेड लाइट जंप कर देते हैं कि अरे यहां तो कोई ट्रैफिक पुलिस है ही नहीं...कोई देख ही नहीं रहा तो आप गलत सेच रहे हैं. वहां आस-पास लगे कैमरे ऐसे ही लोगों पर नजर रखते हैं, जिनकी नजर में आते ही आपका चालान काट दिया जाता है. वैसे तो ई-चालान काटे जाने के बाद गाड़ी के ओनर के मोबाइल नंबर पर उसकी डीटेल्स चली जाती हैं, लेकिन कई बार कुछ वजहों से मैसेज नहीं भी मिल सकता है.
ऑनलाइन कैसे चेक करें चालान कटा है या नहीं
- सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएं.
- पेज ओपन होने पर वहां व्हीकल नंबर, चेसिस नंबर या इंजन नंबर के आखिरी के 5 डिजिट एंटर करें.
- इसके बाद Captcha एंटर करें और गेट डीटेल बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके चालान अगली विंडो पर नजर आएंगे. यहां आपके व्हीकल के जितने भी चालान होंगे वो सभी दिखाई देते हैं. इसमें आप अपनी गाड़ी के चालान को चेक कर सकते हैं.
- अगर आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान नहीं नजर आ रहा है तो इसका मतलब आपका चालान नहीं कटा है.
- अगर आपका चालान कटा है तो आप आसानी से यहीं से पेमेंट कर सकते हैं.
- ऑनलाइन चालान भरने के लिए आपको Pay Now पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस फॉलो करना होगा.
कैसे बचा जाए चालान से?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
चालान से बचना का एक ही तरीका है, ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना. अगर आप ये सोचकर रेड लाइट जंप करने की सोच रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस तो है ही नहीं तो ऐसा सोचना गलता है. क्योंकि कई हिडन कैमरा, या कोई भी पर्सन आपकी पिक्चर क्लिक करके ट्रैफिक पुलिस के पास भेज सकता है. ट्रैफिक पुलिस बिना सोचे समझे आपके नंबर पर चालान जारी कर देगी. अगर आप सरकार की तरफ से बनाए गए ट्रैफिक नियमों को फॉलो करेंगे तो वो बेहतर होगा.
02:14 PM IST