आज सोशल मीडिया (social media) हम सभी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है और सभी चाहते हैं कि उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक या शेयर मिलें. यहां हम आपको फेसबुक (Facebook) पर आपकी पोस्ट की ऑर्गेनिक रीच (organic reach) बढ़ाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं. आर्गेनिक रीच का मतलब है कि आपकी पोस्ट पर वो इंगेजमेंट जो आपने बिना पैसे दिए अपने आप हासिल की है. लेकिन थोड़ा आगे बढ़ने से पहले समझ लें कि फेसबुक का एल्गोरिदम कैसे काम करता है. फेसबुक की एल्गोरिदम इन बातों से प्रभावित हो होती है- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1) आपकी पोस्ट पर पहले दोस्तों का इंगेजमेंट कैसा रहा है?

2) आपके दोस्त आमतौर पर कैसी पोस्ट पसंद करते हैं?

3) पोस्ट किसने किया है?

4) इस पोस्ट पर कमेंट करने की संभावना कितनी है?

5) पोस्ट की प्रासंगिकता क्या है?

6) पोस्ट पर नकारात्मक प्रतिक्रिया?

अगर आपने कोई ऐसी पोस्ट लिखी है जिस पर गुस्से (Angry) का इम्प्रेशन दे रहे हैं, तो फेसबुक सोचेगा कि लोग आपसे नाराज हैं. जैसे मान लीजिए आपने आतंकवादियों के घृणित कृत्य पर कोई पोस्ट की. जाहिर तौर पर इस घटना से दूसरे लोग भी क्रोधित होंगे. वो नाराजगी का इंप्रेशन देंगे. ऐसे में फेसबुक का एल्गोरिदम ये समझ सझता है कि लोग आपकी बात से नाराज हैं. फेसबुक Love के इम्प्रेशन को बहुत महत्व देता है. फेसबुक की कोशिश है कि उसके यूजर्स को अधिक से अधिक ऐसी सामग्री दिखाई दे, जो उनके लिए उच्च गुणवत्ता वाली हो.

आइए कुछ ऐसे तरीकों को जानें जिससे आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ सकती है.

1) मजाकिया या रचनात्मक पोस्ट लिखें. ऐसे ही चित्र भी पोस्ट करते रहें.

2) मोटीवेशनल पोस्ट लंबे समय में इंगेजमेंट को बढ़ाने में सहायक है.

3) ग्राफिक्स, चित्र, वीडियो का इस्तेमाल कीजिए. ये यूनीक होने चाहिए.

4) ऐसी पोस्ट लिखिए जिस पर लोगों द्वारा अधिक से अधिक कमेंट करने की संभावना हो. जैसे कोई सर्वे.

5) इस बात पर नजर बनाए रखिए कि किन पोस्ट पर ज्यादा ऑर्गेनिक रीच है. लोगों को कैसी पोस्ट पसंद आ रही है.

6) सबसे अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात - आपकी पहचान बहुत महत्व रखती है. लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. इसलिए अपनी ब्रांड वैल्यु को हमेशा बढ़ाते रहें.