प्लेयर्स की Online Gaming लत के लिए निकाल लिया सरकार ने जुगाड़? सेफ्टी के लिए अपनाएगी चाइनीज फॉर्मूला
Government Chinese Formula: इन दिनों गेमिंग को लेकर जो प्लेयर्स में क्रेज है वो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार इस पर रोक लगाने के लिए Chinese फॉर्मूला लाने की प्लानिंग कर रही है.
Government Chinese Formula: देश- दुनिया में ऑनलाइन गेमिंग का चस्का काफी ज्यादा बढ़ गया है. (Online Gaming) बढ़ी-बढ़ी कंपनियां भी अपने दमदार गेम्स निकाल रही हैं. इनमें Garena, Krafton जैसी कंपनियों के नाम हैं. आज के समय में लोग फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप सब में घंटों समय निकालकर गेम खेलते हैं. ये नहीं देखते कि कितना समय उन्होंने गेम खेलते वक्त बिता लिया. इसी को कहते हैं लत लगना. लेकिन कहते हैं किसी भी चीज को लत बनाना हानिकारक हो सकता है. खैर, इसका जल्द ही उपाय निकलने वाला है. ऑनलाइन गेमिंग की लत से प्लेयर्स को सुरक्षित रखने के लिए सरकार चाइनीज फॉर्मूला लेकर आ रही है.
चाइनीज फॉर्मूला लाने को तैयार है सरकार
सरकार प्लेयर्स की ऑनलाइन गेमिंग लत पर लगाम लगाना चाहती है. इन दिनों गेमिंग को लेकर जो प्लेयर्स में क्रेज है वो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए सरकार Chinese फॉर्मूला लाने की प्लानिंग कर रही है.
सरकार कर रही है इस मॉडल पर विचार
बता दें, इस मामले पर विचार करने के लिए MEITY ने 17 मई और 21 मई को बैठक की. दोनों बैठकों में डीप फेक (Deep Fake) और ऑनलाइन गेम (Online Game) पर चर्चा हुई. सरकार कोशिश कर रही हैं कि गेम खेलने की भी एक समय सीमा हो, यानी इसके लिए टाइम लिमिट और खर्च लिमिट दोनों सेट हों.
तय समय पर आएगा अलर्ट
सरकार चाहती है कि निश्चित रकम खर्च होने के बाद अलर्ट आना शुरू हो जाए, ताकि आदत से बचाव हो और धन हानि से भी सुरक्षा मिल सके. इसके अलावा उपभोक्ता मामले मंत्रालय भी देश के बड़ें अस्पतालों के साथ मिलकर इसके दिमाग पर होने वाले असर की स्टडी कर रहा है.
अगले महीने आ सकती है रिपोर्ट
सरकार इस पर काफी तेजी से काम कर रही है. इसी आधार पर कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय भी जल्द गाइडलाइंस जारी कर सकता है.