BSNL फिर बनेगी टेलीकॉम दिग्गज! मोदी सरकार देगी इस PSU को सहारा
केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL को टेलिकॉम बाजार में फिर से स्थापित करने के लिए रिवाइवल प्रपोजल तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को अंतरमंत्रालयी समूह को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL को टेलिकॉम बाजार में फिर से स्थापित करने के लिए रिवाइवल प्रपोजल तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को अंतरमंत्रालयी समूह को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. हालांकि कुछ मीडिया हल्कों में ऐसी खबर आ रही थी कि सरकार अपने इस PSU के क्लोजर की तैयारी कर रही है. लेकिन BSNL ने इन खबरों को खारिज किया है. कंपनी ने कहा कि दूरसंचार विभाग (DoT) की नजर में दूरसंचार कंपनी के रूप में काम कर रही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक बीएसएनएल ने बाकायदा बयान जारी कर कहा है कि दूरसंचार विभाग BSNL के रिवाइवल का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे डिजिटल कम्युनिकेशंस कमिशन (DCC) के पास विचार के लिए जल्द भेजा जाएगा.
इस बीच यह भी खबर है कि दूरसंचार विभाग ने BSNL को 2100 मेगाहट्र्ज बैंड पर 5 मेगाहट्र्ज के 4जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से पहले कंपनी से 4जी सेवा लांच करने की तैयारी (उपकरणों की खरीद समेत) और नेटवर्क अपग्रेड के लिए धन का विवरण मांगा है.
डीओटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम बीएसएनएल को 4जी सेवाओं के लिए कुछ (5 मेगाहट्र्ज) स्पेक्ट्रम आवंटित करेंगे. इसके लिए हमने कंपनी से 4जी की तैयारी और उपकरणों की खरीद की योजना का विवरण मांगा है. हम यह भी जानना चाहते हैं कि उनके धन का स्रोत क्या है और 4जी नेटवर्क विस्तार के लिए उनका पूंजीगत व्यय कितना है, ताकि स्पेक्ट्रम का सबसे अच्छा उपयोग हो सके."