अब India में ही बनेंगी Google की Pixel Series, क्या कम कीमत में मिलेंगे फोन्स? जानिए क्या कहा गूगल ने
गूगल भारत में पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन्स को बनाने की तैयारी कर रहा है. इसकी शुरुआत पिक्सेल 8 के साथ की जा सकती है.
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पिक्सेल सीरीज को लेकर बड़ी घोषणा की है. अब गूगल भारत में पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन्स को बनाने की तैयारी कर रहा है. इसकी शुरुआत पिक्सेल 8 के साथ की जाएगी. गूगल की ओर से कहा गया कि पिक्सेल स्मार्टफोन की मैन्युफ्रैक्चरिंग के लिए हम अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निर्माताओं के साथ साझेदारी करेंगे. साथ ही गूगल ने Pixel Series की ये डिवासेज साल 2024 तक रोल आउट होने की उम्मीद जताई है.
इसको लेकर गूगल की ओर से कहा गया कि जब से हमने 2016 में अपना पहला पिक्सेल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, तब से हमारी यात्रा प्रीमियम हार्डवेयर, हेल्पफुल सॉफ्टवेयर और एआई रिसर्च पर बेस्ड रही है. आज हम भारत में काफी लोगों के लिए पिक्सेल स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का एक बड़ा मौका देख रहे हैं, और भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की अपनी योजना की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं. हालांकि भारत में पिक्सेल सीरीज बनने के बाद फोन की कीमत कम होगी या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. बता दें कि गूगल ने हाल ही में स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को भारत में लॉन्च किया है. ये दोनों फोन्स कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7 और Pixel 7 Pro के अपग्रेडेड मॉडल हैं. कंपनी ने इन दोनों फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा में बड़े अपग्रेड जोड़े हैं. ये दोनों डिवाइस AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं.
गूगल 8 सीरीज के फीचर्स
Google Pixel 8 Series के ये दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा। फोन का लुक और डिजाइन भी एक जैसा है. Pixel 8 में 6.2 इंच का FHD+ Acuta OLED Display मिलता है. इस फोन का डिस्प्ले 60Hz – 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है. वहीं, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का Super Acuta FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 1 – 120Hz (LTPO) रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.
Tensor G3 प्रोसेसर
Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
AI बेस्ड फीचर्स
Google Pixel 8 में 8GB RAM
Pixel 8 Pro में 12GB RAM
दोनों स्मार्टफोन में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट
Google One, VPN, फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे फीचर्स
Pixel 8 में 4,575mAh की बैटरी
Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी
दोनों स्मार्टफोन में फास्ट वायर्ड 30 W USB Type C और वायरलेस चार्जिंग फीचर
फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें