AI कैमरा, Tensor G3 चिपसेट के साथ Pixel 8 और Pixel 8 Pro ने ली एंट्री, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Google Pixel 8 and Pixel 8 Pro launched in India: गूगल के ये दोनों डिवाइसेज अब तक लॉन्च हुए सभी पिक्सल डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कम्बिनेशन के साथ आते हैं. यहां जानिए कितना खास है ये स्मार्टफोन.
Google ने मचअवेटेड स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro से पर्दा उठा दिया है. ये दोनों फोन्स कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7 और Pixel 7 Pro के अपग्रेडेड मॉडल हैं. कंपनी ने इन दोनों फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा में बड़े अपग्रेड जोड़े हैं. ये दोनों डिवाइस AI टेक्नोलॉजी पर बेड्स है. खास बात ये है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिल गया है. इसमें कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जोड़े हैं. इसमें स्पैम कॉल फिल्टर, नेकस्ट जेनरेशन गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. गूगल के ये दोनों डिवाइसेज अब तक लॉन्च हुए सभी पिक्सल डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कम्बिनेशन के साथ आते हैं. आइए जानते हैं कितना खास है ये स्मार्टफोन.
Pixel 8 Series के फीचर्स
Google Pixel 8 Series के ये दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा। फोन का लुक और डिजाइन भी एक जैसा है. Pixel 8 में 6.2 इंच का FHD+ Acuta OLED Display मिलता है. इस फोन का डिस्प्ले 60Hz – 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है. वहीं, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का Super Acuta FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 1 – 120Hz (LTPO) रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.
Tensor G3 प्रोसेसर
Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
AI बेस्ड फीचर्स
Google Pixel 8 में 8GB RAM
Pixel 8 Pro में 12GB RAM
दोनों स्मार्टफोन में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट
Google One, VPN, फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे फीचर्स
Pixel 8 में 4,575mAh की बैटरी
Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी
दोनों स्मार्टफोन में फास्ट वायर्ड 30 W USB Type C और वायरलेस चार्जिंग फीचर
फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Pixel 8 Series का दमदार है कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल यानी Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
Pixel 8 में 50MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा
Pixel 8 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप
इसमें 50MP का मेन कैमरा
इसके साथ 48MP का क्वाड फेज डिवीजन कैमरा
इसमें 48MP का टेलीफोटो कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 10.5MP का कैमरा
इन दोनों फोन के कैमरा मॉड्यूल के साथ टेम्परेचर सेंसर लगा है, जो आस-पास के वातावरण का तापमान बताता है.
Pixel 8 Series की कीमत
Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है. वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपये है. इस दोनों फोन को आज रात से प्री-बुक किया जा सकता है. भारत में ये दोनों फोन आज यानी 4 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. Pixel 8 तीन कलर ऑप्शन- Obsidian, Hazel और Rose में आता है. वहीं, Pixel 8 Pro दो कलर ऑप्शन- Obsidian और Bay में आता है.
Pixel 8 की खरीद पर 8,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Pixel 8 Pro पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Pixel 8 पर 3,000 रुपये और Pixel 8 Pro पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.
09:22 PM IST