Google अपने pixel फोन का एक और अवतार उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने 13 जुलाई को pixel series का अगला स्मार्टफोन पिक्सल 4ए (pixel 4a) लॉन्च करने की योजना बनाई है. न्‍यूज एजेंसी IANS ने Apple और सीरियल लीकस्टार जॉन प्रोसेर के हवाले से बताया कि पिक्सेल 4ए केवल ब्लैक और बेयरली ब्लू कलर में आने की उम्मीद है. हालांकि यह फोन में 5जी सपोर्ट नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्‍च इवेंट

फोन को पहले कंपनी के वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन, गूगल I/o 2020 के दौरान प्रदर्शित किया था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि सर्च इंजन दिग्गज पिक्सल 4ए के लिए ऑनलाइन लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा या नहीं.

6 GB Ram

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह स्मार्टफोन 5.81 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले प्लस के साथ 1080 मेगा पिक्सल रिजोल्यूशन स्पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ होगा, जो 6जीबी रैम और 64जीबी नॉन एक्सपैडबल इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.

Zee Business Live TV

12 mp होगा कैमरा

यह डिवाइस 12-मेगापिक्सल के रियर कैमरा, और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल शूटर के साथ आएगा. इसमें 3,080 एमएच की बैटरी मिलेगी जो 18 वाट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करेगी.

क्‍या होगी कीमत

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, इसे 399 डॉलर में बिकने की उम्मीद है. यानि भारतीय रुपए में करीब 30 हजार रुपए.