लॉकडाउन (Lockdown) के चलते डिजिटल पेमेंट के काफी तेजी आई है. घरों में फंसे लोग अपनी जरूरत की चीजों का भुगतान ऐप बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म से कर रहे हैं. जैसे बिजली, पानी के बिल्स, या फिर  रिचार्ज करने के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप्स की मदद से भर रहे हैं. गूगल के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में यूजर्स को 101 रुपए का गारंटीड कैशबैक (cashback) मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी के बिल का भुगतान करना होगा. साथ ही बिल की राशि कम से कम 199 होना जरूरी है. गूगल पे के यूजर को कैशबैक Reward सेक्शन में शो होगा. अगर इस सेक्शन में कैशबैक नहीं शो हो रहा है ता उसके लिए यूजर को गूगल पे का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैशबैक के लिए फोलो करें स्टेप्स

ऑफर के अनुसार तीन अलग-अलग कैटिगरी इंटरनेट, इलेक्ट्रिसिटी और मोबाइल स्टैम्प पाने के लिए 3 तरीकों से बिल चुकाना होगा.

'इंटरनेट' स्टैम्प को कमाने के लिए यूजर्स को कम से कम 199 रुपये का लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड बिल की पेमेंट करनी होगी.

वहीं 'इलेक्ट्रिसिटी' स्टैम्प कमाने के लिए गूगल पे के जरिए कम से कम 199 रुपये का बिल चुकाना होगा.

'मोबाइल' स्टैम्प पाने के लिए किसी मोबाइल रिचार्ज या मोबाइल पोस्टपेड बिल को चुकाना होगा.

गूगल पे पर इसके लिए कम से कम 199 रुपये खर्च करने होंगे.

ये ऑफर केवल 15 मई 2020 तक ही AVAILABLE होगा. इससे अलग गूगल पे के और ऑफर्स के बारे में जाने के लिए ऐप के ऑफर सेक्शन में जाकर देख सकते हैं.